कानपुर देहात उत्तर प्रदेश के मोहम्मद दानिश ने सी .आर .आई के हिन्दी विभाग के नाम लिखे पत्र में कहा कि आप द्वारा भेजा पत्र मिला , पत्र भेजने के लिए हार्दिक धन्यावाद । आप का पत्र पढ़ कर बहुत खुशी हुई है । मैं आप का कार्यक्रम नियमित रूप से सुनता रहता हूं ।आप के कार्यक्रम रोचक , ज्ञानवर्धक लगते हैं ,इन्हें सुने बिना खाना हजब नहीं होता है , आप का प्रसारण बहुत साफ सुनाई पड़ता है । आप के कार्यक्रम हमारे परिवार के सदस्य भी सुनते हैं और उन्हें भी अच्छे लगते हैं । आप के कार्यक्रम की जितनी तारीफ की जाए , वह कम है । मेरे प्रिय कार्यक्रम चीन का भ्रमण , खेल जगत , शिक्षा स्वास्थ्य और विज्ञान तथा आप का पत्र मिला आदि हैं । आप जो भारतीय गीत सुनाते हैं , वे भी अच्छे लगते हैं । तिब्बत के बारे में रिपोर्ट बहुत लोकप्रिय लगती है । आप से अनुरोध है कि आप अपने स्टीकर बनाए ,जिस से हम लोग चिपका सके और बेहद अच्छे लगेगा ।
पुनारनौल हरियाणा के उमेश कुमार ने हमें लिख कर कहा कि जीवन और समाज के अन्तगर्त सीआन शहर में होटल में कार्यरत अनिल बंधु के साथ साक्षात्कार में उन के चीन में रहने के अनुभव जाने । जैसा कि उन्हों ने बताया कि चीन में लोग बड़े मिलनसार हैं तथा भारतीय व्यंजन के शौकिन भी ।
सांस्कृतिक जीवन के अन्तर्गत विश्व के सात आश्चर्यों में से एक चीन की लम्बी दीवार के विषय में जानकारी दी गई , चीन की इस लम्बी दीवार के विषय में हालांकि पूर्व में भी आप जानकारी देते रहे हैं , किन्तु आज पुनः इस के विषय में जानकर अच्छा लगा । चीनी अल्पसंख्यक जाति कार्यक्रम में ई जाति के विषय पर जानकारी पाई , इस जाति के प्रचार के लिए ई जाति के वेबसाइट के जनक श्री हुंग फन शान के विषय में जाना । चीनी भाषा का अभ्यास भी किया , आगामी वर्ष से इस के स्वरूप में बदलाव करें । पाठ को विस्तार से बताएं , चीनी बोली तथा उस का क्रमशः टुकड़ों में हिन्दी में अनुवाद कर बताएं । पेइचिंग में भारत में बनी वस्तुओं की प्रदर्शनी के विषय में रिपोर्ट सुनी , इस विषय में सुनिल कुमार मुंजाल व सूरी जी के विचार जाने । वर्तमान समय में चीन और भारत के मध्य आपसी संबंध पराकाष्ठा पर है । वर्तमान में दोनों देश तेजी से विकसित होते राष्ट्र हैं , इन के मध्य समय समय पर इस प्रकार की प्रदर्शनियां तथा आयोजन होते रहना चाहिए ।
जमशेदपुर बिहार के मिस अनुभा ने हमें लिख कर कहा कि मैं चाइना रेडियो इंटरनेशनल के हिन्दी विभाग की नियमित श्रोता हूं । आप के सभी कार्यक3म रोचक एवं ज्ञानवर्धक होते हैं । आप के कार्यक्रम में चीन में निर्माण व सुधार , चीनी बोलना सीखे , चीनी कहानी , आप का पत्र मिला ,आज का तिब्बत ज्यादा रूचिकर लगते हैं । आशा है कि सन् 2005 में रेडियो चाइना द्वारा और भी अच्छे अच्छे कार्यक्रम सुनने का अवसर मिलेगा ।
मैं ने जमशेदपुर इकाई से रेडियो चीन श्रोता क्लब की स्थापना की है ,इस में 20 सदस्य हैं , कृपया मेरे क्लब को पंजीकृत करें ।
हम मिस अनुभा का हमारे नियमित श्रोता के रूप में हार्दिक स्वागत करते हैं और आशा भी करते हैं कि उन का श्रोता क्लब फलता फूलता रहेगा और आगे नियमित रूप से सी .आर .आई हिन्दी कार्यक्रम सुनते रहेंगे और उस के बारे में अपनी राय लिख कर भेजेंगी , जिस से हमारे कार्यक्रमों में सुधार लाने को मदद मिलेगी भी और हमारे बीच विचारों के आदान प्रदान को बढावा मिलेगा भी ।
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के मुहम्मद फैसल अंसारी ने हमें लिखे पत्र में कहा कि सी .आर .आई के हिन्दी सभाओं के सभी कार्यक्रम ठीक चल रहे हैं , चीन और विदेशों के बारे में जानकारी अत्यन्त रोचक तथा ज्ञानवर्धक के साथ साथ लाभप्रद भी है ।
चीन के संक्षिप्त इतिहास की रोचक जानकारी मुझे अत्यन्त पसंद है।
बहनो और भाइयो , आजमगढ़ के अब्दुल गनी अजहरी ने अपने पत्र में कहा कि मैं और मेरे क्लब के सभी सदस्य सी .आर .आई का हिन्दी कार्यक्रम रोजाना शौक एवं ध्यान से सुनते हैं और कार्यक्रम के बारे में अपनी राय और सुझाव से आप को अवगत कराते रहते हैं । आप के सभी कार्यक्रम रोचक तथा ज्ञानवर्धक हो रहे हैं ।
हमें खुशी हो रही है कि चीन भारत राजनयिक संबंधों में निरंतर सुधार आ रहा है । आशा करता हूं कि चीन भारत अपने सभी विवाद को मिल बैठ कर हल कर लेंगे । दी दी श्याओ थांग , श्रोताओं के अधिक से अधिक पत्रों को कार्यक्रम में शामिल किया करें । चीन में निर्माण व सुधार अच्छा तथा ज्ञानवर्धक कार्यक्रम है । आज का तिब्बत कार्यक्रम मुझे बहुत पसंद है । बाकी और सभी कार्यक्रम ठीक से जा रहे हैं ।

|