• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-08-23 11:39:50    
सी .आर .आई पर रायें और सुझाव

cri

बिलासपुर छत्तीसगढ के चुन्नी लाल मासूम ने हमें लिख कर कहा कि ऊर्जा की बचत आज की आवश्यकता है , बिना ऊर्जा के औद्योगिक विकास असंभव है । ऊर्जा की एक एक बूंद की बचत सावधानी पूर्वक करना चाहिए . रिजवान साहब के साथ ऊर्जा बचत के संबंध में दी गई जानकारी रोचक और ज्ञानवर्धक लगी । सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण सुबह के साढ़े आठ से साढे नौ बजे तक 13 हजार सात सौ बीस किलोहर्ज , रात के साढ़े छै से साढे सात बजे के नौ हजार छै सौ 35 किलोहर्ज , रात के साढ़े आठ से साढे नौ बजे तक सात हजार दो सौ 35 किलोहर्ज तथा रात के साढ़े नौ से साढ़े दस बजे तक सात हजार सौ बीस किलोहर्ज पर बेहद साफ सुनाई देता है । हमारे अन्य श्रोता भी इन मीटरबैंडों पर हमारा हिन्दी प्रसारण सुनने की कोशिश कर सकेंगे ।

नई दिल्ली से हुंगशान दीदी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट बहुत ही सामयिक और रोचक लगती है । हुंगशान दीदी की जितनी तारीफ की जाए , कम ही होगी ।

बिलासपुर छत्तीसगढ़ के परास राम श्रीवास ने हमें लिखे पत्र में कहा कि आप के हिन्दी सेवा के भारत के प्रमुख समाचारों के समीक्षा पर रिपोर्ट अकेले सुश्री हुंग शान जी देती है , लेकिन जिस विशिष्टता तथा निष्पक्षता के साथ विस्तृत रिपोर्ट देती है , वह अति सराहनीय तथा प्रशंसनीय है , आप के संवाददाता हुंगशान के अलावा हो सके , तो भारत के प्रमुख महा शहरों में संवाददाता अवश्य नियुक्त करें , जिस से यहां पर के स्थानीय समस्याओं एवं घटनाक्रमों पर आप को तथा हमें भी रोचक रिपोर्ट मिल सके ।

श्रोता वाटिका बहुत अच्छा है . आप के द्वारा जो सी .आर .आई के बारे में रिपोर्ट दिया जाता है तथा श्रोता पत्र तथा रचनाओं को स्थान दिया जाता है , वह सराहनीय है । चीन के बारे में दिलचस्प तथा रोचक रिपोर्ट देने के लिए आप के आभारी हैं । श्रोता वाटिका की पृष्ट संख्या में बढ़ोतरी कर इस में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश पर रिपोर्ट , चीन का पर्यटन स्थल तथा दर्शनीय स्थल के बारे में जानकारी , श्रोता रचनाओं का छोटे अक्षरों में प्रकाशन , चीनी डाकटिकट का प्रकाशन , चीन के बारे में अधिक रिपोर्ट , चीन की परियोजना , भारत चीन संबंध पर रिपोर्ट , चीनी सीखियों को स्थान दिया जाए , तो यह पत्रिका और अधिक आकर्षक , शिक्षाप्रद , ज्ञानवर्धक तथा मनमोहक हो जाएगा ।

चीन के निर्माण और सुधार कार्यक्रम में चीन के छिंगहाई प्रांत के विशाल मरूस्थल पर सुश्री ली यी रे द्वारा लगाए गए अंगूर बागान के बारे में जानकारी अत्यन्त रोचक , शिक्षाप्रद एवं प्रेरणादायक लगा , आप के कार्यक्रम को सुन कर ली यी रे जैसे लगनशील तथा मेहनती व्यक्तित्व के बारे में जानकारी मिली । यदि सही मायनों में किसी कार्य को दृढ़ निश्चय , लगन , मेहनत तथा कठोर परिश्रम के साथ जुटा जाए , तो पहाड़ को समतल बनाया जा सकता है और पत्थर में से पानी निकाला जा सकता है ।

परास राम श्रीवास ने हमारे कार्क्रमों से इस प्रकार के अनुभव और शिक्षा मिलने पर हमें बड़ी खुशी है , इस से हम अपने प्रसारण को सार्थक भी समझते हैं , इस अच्छी टिप्पणी के लिए हम उन के बहुत बहुत आभारी हैं ।

सीतामढ़ी बिहार के मनोज कुमार ने हमें भेजे पत्र में कहा कि सी .आर.आई हिन्दी सेवा में बहुत सुधार आया है , हमारी इच्छा यही रहती है कि हम आप के सभी प्रोग्रामों में भाग लेते हैं । जैसा कि चीन का भ्रमण , आप का पत्र मिला , विज्ञान , शिक्षा व स्वास्थ्य . चीन के संक्षिप्त इतिहास इत्यादि में बहुत ही मजे से सुनता हूं ।

मुझे एक बात की शिकायत रहती है कि मैं आप के 1997 से सुनता हूं और पत्र इतना लिखता हूं कि हाथ भी दर्द करने लगता है , लेकिन मेरे पत्र को शामिल नहीं करते हैं । अब मुझे पूरी उम्मीद है कि आप मेरा पत्र जरूर शामिल करेंगे ।

लखमिनिया बिहार के तोसिफ काईफ ने सी .आर .आई के नाम लिखे पत्र में कहा कि मैं आप के कार्यक्रम को बहुत ध्यान लगा कर सुनता हूं , जिस के कारण मैं खत लिखने पर मजबूर हो गया हूं । आप के कार्यक्रम मुझे बेहद पसंद है , जिस की वजह से मुझे बहुत सारी जानकारी मिलती है और मै अपने दोस्तों को इस कार्यक्रम के बारे में बहुत सारी बताता हूं । और जिस की वजह से हमारे बहुत सारे साथी आप के कार्यक्रमों को दिल लगा कर सुनते हैं , जिस की वजह से आप की बोली सीखने की कोशिश करते हैं . मुझे बेहद खुशी हुई कि हमारा मिशन कामयाब हुआ । हमारे सब साथी सीखने की कोशिश कर रहे हैं ।

हम तोसिफ काईफ और उन के साथियों का सी .आर .आई हिन्दी प्रसारण के नियमित श्रोता के रूप में हार्दिक स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि आप और आप के साथी बराबर हमारे कार्यक्रम सुनते हैं और कार्यक्रमों के बारे में अपनी राय लिख कर भेजते हैं । साथ ही हमारी कामना है कि आप और आप के साथी चीनी बोलना सीखने में कामयाब हों और चीन के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी पाएंगे , जिस से हमारी दोस्ती और अधिक बढ़ेगी ।

गोरखपुर उत्तर प्रदेश के आर .बी .गुप्ता ने सी .आर .आई हिन्दी सेवा के लिए भेजे पत्र में कहा कि मैं और आर .डी लिस्नर्स क्लब के सभी सदस्य सी .आर .आई से प्रसारित होने वाले हिन्दी प्रोग्राम के नए एवं नियमित श्रोता हैं ।

सी .आर .आई से प्रसारित होने वाले सभी प्रोग्रामों में सर्वश्रेष्ठ प्रोग्राम आप से मिले , खेल जगत , सवाल जवाब , विज्ञान , शिक्षा और स्वास्थ्य , आप का पत्र मिला , चीन भारत मैत्री पुल के निर्माता और आप की पसंद आदि लगते हैं ।

ये सभी साप्ताहिक प्रोग्राम एक से बढ़ कर एक है , बिना इन्हें सुने दिल को चैन नहीं मिलता है । यह मेरा आप के पास पहला पत्र जा रहा है , आशा है कि आप उसे मिस नहीं करेंगे और पत्र का जवाब शीघ्र ही देंगे ।

हम आर . बी . गुप्ता और उन के साथियों का नए श्रोता के रूप में हार्दिक स्वागत करते हैं , हमें बड़ी खुशी है कि हमारे श्रोताओं की नामसूची में और कई नाम आ शामिल हुए और हमारे श्रोताओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । हमें उम्मीद है कि सी .आर .आई हिन्दी कार्यक्रम सुनने से न केवल आप लोगों को चीन के बारे में ज्दाया जानकारी मिलेगी , साथ ही चीन देश तथा हमारे सी .आर .आई रेडियो के प्रति समझ भी लगातार गहरी होगी और हमारे बीच की दोस्ती निरंतर प्रगाढ़ हो जाएगी । हम चाहते हैं कि आप आगे नियमित रूप से कार्यक्रम सुनने के साथ हमें कार्यक्रमों पर अपनी राय और सुझाव लिख कर भेजेंगे , हम इस के लिए आप लोगों के बहुत बहुत आभारी हैं ।

कांगरा हरियाणा के रवन कुमार ने हमें लिख कर कहा कि सर्वप्रथम आप को धन्यावाद है , क्यों कि आप ने मेरे पत्र के उत्तर के तौर पर पत्र भेजा , जिस में आप ने पेइचिंग रिव्यू पत्रिका ,आप की वेबसाइट संबंधी प्रोमोशन कार्ड ,स्नो लैवर्ड के चित्र वाला कार्ड भेजा है । इस के साथ जवाबी लिफाफा भी है और श्रोता वाटिका का एक अंक भी , जिस में मेरे पत्र का उद्धरण छापा गया है , मैं आप को कोटि कोटि धन्यावाद देता हूं ।

आप की वेबसाइट WWW. CRI.CN का परिचय और उस के विष्य छापे हैं , तो पढ़ने की इच्छा होती है , परन्तु हम गरीब तो सिर्फ सुन कर तसल्ली कर लेते हैं , उस में आप ने तितली झरना की यात्रा का जिक्र किया था , जो मैं ने सुना था , उस में प्रेमी प्रेमिका ने छलांग लगाई , उस के बाद तितली बन कर उड़ गए । सचमुच यह साइट जानकारी का खजाना है । आप ने बड़ी मेहनत से हिन्दी भाषा में लिख कर श्रोताओं को भरपूर जानकारी प्रदान कर रहे हैं , वह भी खूबसूरत चित्रों के साथ । काश मैं इन चित्रों और जानकारियों को पढ़ पाता ।

रवन कुमार ने अपने पत्र में चीन के बारे में ज्यादा जानकारी पाने तथा सी .आर .आई हिन्दी वेबसाइट पढ़ने की तीव्र इच्छा जताई है , लेकिन अपनी वस्तुगत स्थिति के कारण वेबसाइट पढ़ने में असमर्थ है , पत्र पढ़ कर हम बहुत प्रभावित हुए है । हमारी कामना है कि उन की आर्थिक स्थिति सुधर जाने के साथ साथ उन की सभी इच्छाएं अवश्य ही पूरी होगी ।

चामोली उत्तर प्रदेश के प्रकाश सिंह ने सी .आर .आई के हिन्दी विभाग के नाम लिखे पत्र मेंकहा कि चाइना रेडियो इंटरनेशनल के हिन्दी कार्यक्रम पसंद आ रहे हैं । क्या आप प्रत्येक सप्ताह अलग कार्यक्रम करेंगे , जैसे आज का तिब्बत , चीनी बोलना सीखे . आप की पसंद और चीन का संक्षिप्त इतिहास । यदि ऐसा कर सकें , तो अच्छा रहेगा । इस से यह सेवा नवीन , ताजा और रोचक लगेगा और कार्यक्रम सुनने में दिलचस्पी बना रहेगा ।

आज का तिब्बत में जीवित बुद्ध लामा से वार्ता , चीनी गीत संगीत में तिब्बती गायक के गाने और आप की पसंद में भारतीय फिल्मी गाने सुने , जो दिल को छू गए । रिजवान और हु मिन भाई के कार्यक्रम विज्ञान ,शिक्षा और स्वास्थ्य में उन के विचार , वार्ता अच्छे और ज्ञानवर्धक लगे और रोचक होते हैं । इन दोनों भाइयों के वार्ता और कार्यक्रम के लिए हिन्दी सेक्शन को बधाई हो ।

आप का पत्र मिला कार्यक्रम में मैं इस पत्र को सुनना चाहता हूं , उम्मीद है कि इसे आप का पत्र मिला में शामिल करेंगे ।

इधर के दिनों में आज का तिब्बत काफी अच्छा चल रहा है , तिब्ब्ती बच्चों के द्वारा गाए गाने , उन की बातें समझ में न आने पर भी मधुर लग रहे थे । तिब्बती लामा से भेंटवार्ता और कई प्रोग्राम अच्छे चल रहे हैं । आशा है कि आप इसी तरह आगे भी अच्छे व नये प्रोग्राम करते रहेंगे ।