"स्पेसशिप 2"की परीक्षण उड़ान फिर शुरू
रूसी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वर्जन गालेकटिक(Virgin Galactic) कंपनी ने कहा कि "स्पेसशिप 2" 1 मई को फिर एक बार परीक्षण उड़ान शुरू की। यह न्यू मैक्सिको के अमेरिकी स्पेसपोर्ट में की गयी पहली उड़ान है। भविष्य में यहां वाणिज्यक प्रक्षेपण किया जाएगा।
खबर के मुताबिक इस उड़ान का बहुत अहम महत्व है, जो वाणिज्य प्रक्षेपण के तैयारी कार्य के लिए अति महत्वपूर्ण है। "स्पेसशिप 2" "व्हाइटकनाइट टू" विमान पर बांधे हुए 15000 मीटर ऊंचे आसमान में प्रक्षेपित किया गया औऱ विमान से अलग होकर स्वतंत्र रूप से भी उतरा।
वर्जन गालेकटिक कंपनी ने निकट भविष्य में वाणिज्य समानव अंतरिक्ष प्रक्षेपण करने की योजना बनायी है। जानकारी के अनुसार अब तक करीब 700 लोगों ने अंतरिक्ष यात्रा के लिए आवेदन किया, जिन में अनेक लोगों ने पूरी जमा राशि का भुगतान भी किया है। पहला वाणिज्यिक प्रक्षेपण कब होगा, अभी तय नहीं किया गया है। लेकिन पहले खबर थी कि संभवतः 2020 से शुरू होगा।