केन्या में सैटेलाइट टीवी सेवा उपलब्ध
हाल में केन्या में सैटेलाइट टीवी की सेवा शुरू करने की एक रस्म का आयोजन किया गया। यह इस बात का द्योतक है कि केन्या के 800 गांवों और 16 हजार से अधिक परिवार मुफ्त सैटेलाइट टीवी की सेवा का उपभोग कर सकेंगे।
2015 में चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के जोहानसबर्ग शिखर सम्मेलन में प्रस्तुत किये गये चीन-अफ्रीका मानवीय सांस्कृतिक सहयोग के कदमों से एक है, जिसका मकसद अफ्रीका के 30 से अधिक देशों के 10 हजार से ज्यादा गांवों में सैटेलाइट डिजटल सिगनल पहुंचाना है। केन्या इस सेवा का उपभोग करने वाला पहला देश है। अब केन्या की राजधानी नैरोबी से सुदूर समुद्र द्वीप तक देश के कुल 47 प्रांतों के 800 गांवों में सैटेलाइट टीवी उपलब्ध हैं। उथिरू गांव के किसान माइकल नांगआ ने कहा, पहले हमारे घर में कोई टीवी सिगनल नहीं था। अगर बच्चे टीवी देखना चाहते थे तो विवश होकर पड़ोसी के घर जाकर देखते थे। लेकिन अब हमारे घर में ये उपकरण स्थापित किये गये हैं, तो हम घर बैठे टीवी प्रोग्राम देख सकते हैं। चाहे चीन के प्रोग्राम या स्थानीय प्रोग्राम, हम सब देख पाते हैं। मुझे चीन के प्रोग्राम बहुत पसंद हैं। मेरे बच्चे भी चीनी कुंगफू फिल्म और कार्टून फिल्म देखना पसंद करते हैं। हमें बड़ी खुशी है। हम चीन के प्रति आभारी हैं।
केन्या की सता शितेइ कंपनी को ये उपकरण स्थापित करने की जिम्मेदारी है। कंपनी के जनरल मैनेजर वांग श्याओछिंग के मुताबिक, हरेक गांव में 23 सेट उपकरण हैं, जिन में 3 सार्वजनिक क्षेत्र में स्थापित हैं, बाकी 20 सेट किसानों के घरों में लगे हुए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र में 3 सेट उपकरण सौर ऊर्जा का प्रयोग करते हैं, जो सब मुफ्त रूप से इस्तेमाल किये जा सकते हैं। गांव के किसान यदि टीवी प्रोग्राम देखना चाहते हैं तो सार्वजनिक क्षेत्र में सामूहिक रूप से देख पाते हैं। जबकि घर में उपकरणों से किसान 4 चैनल मुफ्त रूप से देख सकते हैं। यदि अन्य प्रोग्राम देखना चाहें, तो वे बहुत सस्ती फीस देकर देख सकते हैं।
केन्या के संचार व तकनीक मंत्रालय के अधिकारी हेसबोन मालवेई ने कहा कि चीन केन्या का अहम विकास साझेदार है। कई क्षेत्रों में चीन केन्या के विकास का समर्थन करता है। उन के मुताबिक, उल्लेखनीय बात यह है कि सैटेलाइट टीवी तकनीक के प्रयोग से स्थानीय लोग देश और अंतर्राष्ट्रीय प्रोग्राम देख सकते हैं। केन्या में हर जगह लोग टीवी प्रोग्राम देख सकते हैं। यह शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के बीच डिजिटल अंतर को मिटाने में मददगार सिद्ध होगा।
केन्या स्थित चीनी राजदूत वू फंग ने आशा जताई कि इस सेवा के शुरू होने से केन्या की जनता और अधिक मूल्यवान खबरों को हासिल कर सकेगी और और ज्यादा अच्छे प्रोग्राम देख पाएगी। उन के मुताबिक, हमें विश्वास है कि यह चीन-केन्या सांस्कृतिक आदान प्रदान को प्रबल रूप से आगे बढ़ावा दे सकेगा, स्थानीय लोगों के दैनिक जीवन को प्रचुर बनाएगा और स्थानीय लोगों के सांस्कृतिक स्तर को भी उन्नत करेगा। भविष्य के उन्मुख केन्या के प्रति चीन की सहायता केन्या के चार विकास कार्यक्रम से घनिष्ट सहयोग करेगी, ताकि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के मौके दे सके और आमदनी को बढ़ाने में मदद दे सके।