नेपालः माउंट एवरेस्ट में प्रयोज्य प्लास्टिक उत्पादों के इस्तेमाल की मनाही
2019-10-03 09:00:00
नेपाल सरकार ने हाल में कहा कि पर्यटकों और पर्वतारोहियों के कचरे को कम करने के लिए माउंट एवरेस्ट क्षेत्र में डिस्पोजेबल प्लास्टिक उत्पादों के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी।
रिपोर्ट के मुताबिक 30 माइक्रोन से कम मोटे प्लास्टिक उत्पादों और प्लास्टिक बोतलों के माउंट एवरेस्ट तथा अन्य बर्फीली पर्वतों में ले जाने की पाबंदी होगी। यह नियम अगले साल के जनवरी से नेपाल के खुम्बु क्षेत्र में प्रभावी होगा।
हर साल खुम्बु क्षेत्र में 50 हजार से अधिक यात्रियों का सत्कार किया जाता है। इस साल कुल 885 लोग माउंट एवरेस्ट पर चढ़े जो इतिहास में एक रिकॉर्ड है। नेपाल सरकार की माउंट एवरेस्ट सफाई योजना के तहत 10 टन से अधिक कचरा एकत्र किया जा चुका है।