नैरोबी में चीन-अफ्रीका उत्पादन क्षमता की सहयोग प्रदर्शनी आयोजित होगी
नैरोबी में चीन-अफ्रीका उत्पादन क्षमता की सहयोग प्रदर्शनी आयोजित होगी
2017 चीन-अफ़्रीका उत्पादन क्षमता की सहयोग प्रदर्शनी 13 से 16 दिसम्बर को केन्या की राजधानी नैरोबी में आयोजित होगी। प्रदर्शनी में सूचना व टेलिकॉम तकनीक, कृषि, खाद्य पदार्थों का प्रोसेसिंग, बुनियादी संरचना, वास्तु कला, मशीनरी उपकरण आदि का प्रदर्शन होगा, जो चीनी व्यापार संवर्द्धन संघ द्वारा अफ्रीका में आयोजित सबसे बड़ी प्रदर्शनियों में से एक है। इसका मकसद चीन व अफ्रीका के पूंजी निवेश और व्यापार के नये प्लेटफार्म का निर्माण करना है।
अफ्रीका एक पट्टी एक मार्ग का अहम क्षेत्र है, जो चीनी उद्यमियों के विदेशों में जाने का अहम देश है। आंकड़े बताते हैं कि इस साल की जनवरी से जून माह तक चीन और अफ्रीका के बीच व्यापार की राशि 85.3 अरब अमेरिकी डॉलर रही, जो पिछले साल की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक रही। अफ्रीका के गैर वित्तीय क्षेत्रों में चीनी उद्यमियों का पूंजी निवेश करीब 1.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर था, जो पिछले साल की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा है।
हाल में आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में चीनी व्यापार संवर्द्धन संघ के उपाध्यक्ष छन चो ने बताया कि प्रदर्शनी का कुल क्षेत्रफल 2.3 हजार वर्गमीटर होगा, जो इधर के सालों में चीनी व्यापार संवर्द्धन संघ द्वारा अफ्रीका में आयोजित सबसे बड़ी प्रदर्शनियों में से एक है। उनके मुताबिक, राष्ट्रीय ग्रिड और सीएनएनसी आदि चीन के 18 प्रांतों से आए 56 उद्यमी प्रदर्शनी में भाग लेंगे। वे रेलमार्ग, सड़क, बुनियादी संरचना, टेलिकॉम, मशीनरी उपकरणों, प्रोसेसिंग उद्योग, कृषि उत्पादकों का प्रोसेसिंग आदि क्षेत्रों में चीन के श्रेष्ठ उत्पादकों और समुन्नत तकनीक का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही चाइना टेलिकॉम, चाइना यूनिकॉम के नेतृत्व वाली अनेक सूचना व टेलिकॉम तकनीक के समुन्नत कंपनियां प्रदर्शनी में भी भाग लेंगी।
चीन स्थित केन्या के राजदूत माइकल दी एम किन्याचुई ने कहा कि यह प्रदर्शनी चीन और अफ्रीका के बीच सहयोग का पुल बनेगी और चीनी उत्पादकों की अफ्रीकी बाजार में प्रवेश करने और अफ्रीकी उत्पादों की चीनी बाजार में प्रवेश करने के लिए कारगर प्लेटफार्म प्रदान करेगी। उनके अनुसार,प्रदर्शनी चीन के मध्यम व छोटे का��ोबारों के लिए अफ्रीका में नया मौका ढूंढ़ने का प्लेटफार्म प्रदान करेगी। इस प्लेटफार्म के जरिए चीनी कारोबार कैनिया और अफ्रीका के मध्यम व छोटे कारोबारों के साथ सहयोग करके उनके उत्पादकों के लिए बाजार का विस्तार कर सकेंगे। साथ ही प्रदर्शनी अफ्रीकी भागीदारियों को चीनी उद्यमियों के साथ संपर्क और साझेदारी संबंधों की स्थापना करने का मौका भी दे सकेगी।