विदेशों में चीनी नेटवर्क साहित्य की शक्ति दिन ब दिन मज़बूत
विदेशों में चीनी नेटवर्क साहित्य की शक्ति दिन ब दिन मज़बूत
लेकिन नेटवर्क साहित्य कार्यों की समृद्धि की चर्चा करते समय लोग इस क्षेत्र में उभरी समस्याएं भी देखते हैं। मिसाल के तौर पर, आजकल के नेटवर्क साहित्य में बहुत सारी कम गुणवत्ता वाली सामग्रियां भी देखने में आती हैं। मशहूर नेटवर्क साहित्यकार यिन श्वन ने यह मान्यता दी कि इंटरनेट पर कॉपी राइट की स्थिति अपेक्षाकृत गंभीर रही है। वे भी इस समस्या का हल करने की कोशिश कर रहे हैं। अब यह स्थिति बेहतर हो चुकी है। यिन के मुताबिक, वास्तव में अब माहौल अपेक्षाकृत अच्छा हो रहा है। सभी लोग उच्च गुणवत्ता वाले साहित्यिक उपन्यास लिखने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही पिछले 10 वर्षों के माहौल की तुलना में लोगों के पास कॉपी राइट की रक्षा करने की विचारधारा भी अपेक्षाकृत ऊंची रही है।
इंटरनेट साहित्य में मौजूद इन समस्याओं के मद्देनज़र चीन सरकार भी सक्रिय रूप से कदम उठा रही है और नेटवर्क साहित्य बाज़ार को मापदंड करने की कोशिश कर रही है।