विश्व के अनेक देशों में अली-पे का प्रयोग कर पाते चीनी पर्यटक
विश्व के अनेक देशों के लिए आजकल चीनी पर्यटक उनके द्वारा महत्व देने वाले सबसे अहम यात्री स्रोत बन चुके हैं। अक्तूबर के चीनी गोल्डन सप्ताह की छुट्टियों में चीन में पर्यटन का हॉट सीज़न है, साथ ही विभिन्न देशों के व्यापारियों का व्यस्त सीज़न भी बन चुका है। जानकारी के मुताबिक विश्व में लाखों दुकानों ने चीनी गोल्डन सप्ताह की छुट्टियों के दौरान चीनी पर्यटकों के लिए ख़ास उदार नीति अपनायी। चीनी पर्यटक सिर्फ़ अली-पे के प्रयोग से उदार नीति से लाभ पा सकते थे।
चीन में इंटरनेट का विकास विश्व की अग्रणी स्थिति में रहा है। आज चीनी पर्यटक विदेशों में भी मोबाइल से भुगतान कर सकते हैं और क्यूआर स्कैन करके चुंगी वापसी ले सकते हैं। और तो और चीनी पर्यटक मोबाइल से श्रेष्ठ दुकानों की खोज भी पाते हैं। इन सब को देखकर विदेशी लोग चीनियों से कितनी ईर्ष्या करते हैं।
विदेशों में खरीदारी को उदार बनाने का एक तरीका है चुंगी वापसी लेना है। उदाहरण के लिए यूरोप में लोग आम तौर पर उत्पादों के 12 से 19 प्रतिशत के दाम के पैसे वापस ले सकते हैं। लेकिन हालांकि चुंगी वापसी लेना बहुत अच्छा है, फिर भी अपेक्षाकृत जटिल प्रक्रिया होने से अनेक चीनी उपभोक्ताओं को इस उदार नीति से लाभ नहीं मिला था। लेकिन आज विदेशी पर्यटकों की तुलना में चीनी पर्यटकों के पास एक नया तरीका है, यानी मोबाइल से चुंगी वापसी लेना है। पर्यटक चुंगी वापसी रसीद पर अली-पे से जोड़ने वाले फ़ोन नम्बर और पासपोर्ट सूचना भरने के बाद कस्टम में स्टैंप लगाकर सीधे हवाई अड्डे में अली-पे के क्यूआर स्कैन करके घटनास्थल पर चुंगी वापसी ले सकते हैं। इतना ही नहीं चुंगी वापसी लेने वाली मुद्रा आरएमबी हो सकती है। पहली प्रक्रिया की तुलना में यह और तेज़ और सुविधाजनक है। हाल में विश्व के 16 हवाई अड्डों में ख़ास तौर पर चीनी पर्यटकों के लिए अलीपे स्कैन करने से चुंगी वापसी लेने की सेवा प्रस्तुत की जाती है।
थाईलैंड के किंगपॉवर ड्यूटी फ्री शॉप के विदेशी बाज़ार के जिम्मेदार ने कहा कि आज चीनी विदेशी यात्रा बाजार ग्रुप यात्रा से स्वतंत्र यात्रा में परिवर्तित हो रहा है। हमारे लिए सेवा को भी इसके साथ बदलना चाहिए। चीनी लोग मोबाइल से भुगतान करना पसंद करते हैं। चूंकि यह तरीका बहुत सुविधापूर्ण है। इस क्षेत्र में अन्य देशों को चीन से सीखना चाहिए।
जापानी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के खुदरा बिक्री विभाग के प्रभारी ने कहा कि इस साल के गोल्डन सप्ताह में जापान के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के ड्यूटी फ्री दुकानों और पर्यटक सेवा केंद्र में अली-पे का इस्तेमाल लोकप्रिय रहा। उन्होंने कहा कि चीनी पर्यटकों की खरीदारी शक्ति आश्चर्यजनक है, साथ ही वे मोबाइल से भुगतान करना पसंद करते हैं।
इस साल के जनवरी से जुलाई माह तक पिछले साल की तुलना में फिनलैंड की यात्रा करने वाले चीनी पर्यटकों की संख्या में 43 प्रतिशत की वृद्धि आयी। फिनलैंड पर्यटन ब्यूरो के वैश्विक प्रचलन प्रमुख हली ने कहा कि चीनी पर्यटकों की मांग को पूरा करने के लिए अलीपेई को आयातित करना एक अहम कदम है, ताकि फिनलैंड की यात्रा करने वाले चीनी पर्यटकों को खाना खाते समय, सामान खरीदते समय और होटल में बुकिंग करते समय और ज्यादा सुविधाएं मिल सकें।
न्यूजीलैंड के हवाई अड्डे के जनरल मैनेजर वोसन ने कहा कि चीनी पर्यटकों का स्वागत करने के लिए इस साल उन्होंने भारी परिवर्तन किये। मिसाल के तौर पर, न्यूजीलैंड ने चीनी भाषा का अनुवादन करने की सेवा शुरू की। साथ ही अली-पे को आयातित भी किया। जबकि यह अन्य देशों के पर्यटकों के लिए आश्चर्य की बात है। वे चीनी इंटरनेट विज्ञान और तकनीक के तेज़ विकास से बहुत ईर्ष्या करते हैं।