चोंग साम और पारंपरिक चीनी वेश-भूषण
चोंग साम और पारंपरिक चीनी वेश-भूषण
सन् 2001 में एपेक शिखर सम्मेलन के दौरान सभा में उपस्थित सभी राज्याध्क्ष चीनी स्टाइल के “थांग पोशाक ” पहने मंच पर आए थे। इस से “थांग पोशाक ”पहनने का फैशन चला। इसलिए “थांग पोशाक ” को चीनी स्टाइल वेशभूषण का प्रतिनिधि माना गया है क्योंकि विदेशों में बसे चीनियों की बस्ती चाइना टाउन कहलाती है। यह स्वाभाविक है कि चाइना टाउन के चीनियों के पोशाक को “थांग पोशाक ” का नाम दिया गया। वर्तमान में प्रचलित “थांग पोशाक ” वास्तव में छिंग राजवंश के मानचुरीन जाकेट से रूपांतरित कर बनाया गया है। उस के स्टाइल की चार विशेषताएं हैं:एक, उस का कालर सीधा खड़ा हुआ है, बटन जाकेट के अग्र भाग में बीचोंबीच टांके हुए हैं; दो, आस्तीन और जाकेट के बीच सीवन नहीं है, एक समूचे कपड़े पर कतरन हुआ है;तीन, जाकेट के बटन अग्र भाग के बीचोंबीच या बगल के पक्ष में टांके है और चार, बटन समकोण है। कपड़े की सामग्री प्रायः रेशमी और ब्रोकेड की होती है।