सीरियाई विदेश मंत्रालय ने 18 अप्रैल को कहा कि रासायनिक हथियार निषेध संगठन के जांच दल ने 17 अप्रैल को सुरक्षा दल भेजकर दमिश्क के पूर्वी गौता क्षेत्र के डूमा कस्बे में प्रवेश किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 17 अप्रैल को कहा कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच अत्याधिक उच्च स्तरीय सीधी वार्ता शुरू हुई।
संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी स्थाई प्रतिनिधि वू हाई थाओ ने 17 अप्रैल को सुरक्षा परिषद में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मध्यस्थता प्रयासों को मजबूत करके यमन के सभी पक्षों को युद्ध-विराम और राजनीतिक समाधान के लिए बढ़ावा देने की अपील की।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष संगठन (आईएमएफ़) ने 17 अप्रैल को विश्व आर्थिक आउटलुक की ताजा रिपोर्ट जारी की। इसमें कहा गया कि 2017 में विश्व आर्थिक वृद्धि दर 3.8 प्रतिशत थी, जो पिछले सात सालों में सबसे तेज़ थी।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने 17 अप्रैल को जर्मन चांसलर एंजला मर्केल के साथ फोन पर बातचीत की।
रासायनिक हथियार निषेध संगठन ने 16 अप्रैल को हॉलैंड के हेग में बैठक बुलाकर सीरिया पर रासायनिक हथियार हमले के अभियोग पर विचार विमर्श किया।
रूसी संघीय सुरक्षा ब्यूरो ने 17 अप्रैल को कहा कि रूस ने दक्षिण पश्चिम रूस के रोस्तोव ओबलास्टी स्टेट में सिलसिलेवार आतंकी हमलों की साजिश को नाकाम किया है।
अमेरिका साउथवेस्ट एयरलाइंस के एक यात्री विमान ने 17 अप्रैल को फिलाडेल्फिया के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी। जिसमें एक यात्री की मौत हो गई।
विश्व व्यापार संगठन ने 17 अप्रैल को इस बात की पुष्टि की कि यूरोपीय संघ ने 16 अप्रैल को विश्व व्यापार संगठन से अमेरिका द्वारा हाल ही में लिये गये इस्पात व एल्यूमीनियम टैरिफ़ पर विचार-विमर्श करने की मांग की।
सीरियाई उप विदेश मंत्री फैज़ल मेकदाद ने 16 अप्रैल को कहा कि सीरियाई सरकार रासायनिक हथियारों के निषेध (ओपीसीडब्ल्यू) के सीरिया में रासायनिक हथियारों की जांच के साथ सहयोग करेगी और जांच दल के काम के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेगी।
चीन के स्टेट कौंसिलर व विदेश मंत्री वांग यी ने 17 अप्रैल को टोक्यो में जापानी बिजनेस फेडरेशन के प्रधान साकाकिबारा सादायूकी आदि जापानी आर्थिक सूत्रों से भेंट की।
चार दिवसीय मलेशिया एशिया रक्षा मेले का आयोजन 16 अप्रैल से उद्घाटित हुआ। चीनी कारोबार समेत विश्व के सौ कारोबारों ने इस मेले में अपने-अपने हथियारों की प्रदर्शनी लगायी।