दूसरी तिमाही : ओईसीडी सदस्य देशों की सबसे बड़ी आर्थिक गिरावट
आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) ने 26 अगस्त को न्यूज़ विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रारंभिक आकलन के अनुसार, इस वर्ष दूसरी तिमाही में संगठन के सदस्य देशों में घरेलू उत्पादन मूल्य पहली तिमाही की तुलना में 9.8 प्रतिशत कम हुआ, जो सबसे बड़ी रिकॉर्ड गिरावट है।
ओईसीडी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण दूसरी तिमाही में सदस्य देशों की अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व गिरावट आई है, यह स्थिति अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट पैदा होने के बाद सबसे गंभीर हालत से भी कहीं अधिक खराब है, यानी साल 2009 की पहली तिमाही में गिरावट दर 2.3 प्रतिशत थी।
विज्ञप्ति के अनुसार, सात विकसित आर्थिक समुदायों में ब्रिटेन के आर्थिक विकास में पहली तिमाही की तुलना में 20.4 प्रतिशत की गिरावट आई, जो सबसे ज्यादा है। इसके बाद फ्रांस रहा, पहली तिमाही में फ्रांस की आर्थिक गिरावट 5.9 फीसदी थी, दूसरी तिमाही में लगातार 13.8 प्रतिशत घट गयी।
उधर, दूसरी तिमाही में अमेरिका और जापान की आर्थिक गिरावट भी बड़ी थी, जो पहली तिमाही से क्रमशः 9.5 प्रतिशत और 7.8 प्रतिशत थी। यूरो क्षेत्र और यूरोपीय संघ की अर्थव्यवस्था दूसरी तिमाही में क्रमशः 12.1 प्रतिशत और 11.7 प्रतिशत कम हुई।
पिछले साल की समान अवधि की तुलना में दूसरी तिमाही में ओईसीडी सदस्य देशों की आर्थिक गिरावट दर 10.9 प्रतिशत रही।
बता दें कि मुख्यालय पेरिस में स्थित ओईसीडी के सदस्य देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, जापान आदि विकसित देशों के अलावा मैक्सिको और तुर्की समेत कुछ नवोदित आर्थिक समुदाय भी शामिल हैं।
(श्याओ थांग)