विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ने अफ्रीकी देशों के कोरोना वायरस से निपटने की प्रशंसा की
25 अगस्त को विश्व स्वास्थ्य संगठन की अफ्रीकी समिति की 70वीं बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस ने अफ्रीकी देशों द्वारा सक्रिय रूप से कोरोना महामारी से निपटने की बड़ी सराहना की। इसके साथ उन्होंने यह घोषणा भी की कि अफ्रीका में जंगली पोलियो वायरस खत्म हो चुका है।
उन्होंने कहा कि सभी अफ्रीकी देशों की कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपनी अपनी योजनाएं हैं और कोरोना टेस्टिंग की क्षमता है। यह प्रयास सराहनीय है। विश्व स्वास्थ्य संगठन अफ्रीकी देशों की हर संभव मदद देने को तैयार है, ताकि वायरस के फैलाव को रोका जा सके और ज्यादा लोगों की जान बचायी जा सके।
इसके साथ ही उन्होंने यह घोषणा भी की कि अफ्रीका में जंगली पोलियो वायरस खत्म हो गया है। यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है। अफ्रीकी देशों के इबोला जैसे वायरस से लड़ने के अनुभव और प्रयास सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणालियों के निर्माण को मजबूत करने में मदद करेंगे।
(नीलम)