कोरोना वायरस से ठीक हुए व्यक्तियों के फिर से संक्रमित होने की संभावना बहुत कम - विश्व स्वास्थ्य संगठन
विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रवक्ता की मार्गरेट हैरिस ने 25 अगस्त को जिनेवा में कहा कि कोरोना वायरस से ठीक हुए व्यक्तियों के फिर से संक्रमित होने की संभावना बहुत कम है।
गौरतलब है कि 15 अगस्त को हांगकांग का एक 33 वर्षीय व्यक्ति, जो 26 मार्च को पहली बार कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ था और इलाज के बाद 14 अप्रैल को ठीक हो गया। हाल में स्पेन और ब्रिटेन से होकर हांगकांग लौटते समय उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जांच के बाद यह पाया गया कि दोनों बार के विषाणु उपभेदों के आनुवांशिक अनुक्रमण में अंतर हैं। इसका मतलब है कि वह फिर से कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया। यह दुनिया में सामने आया ऐसा पहला मामला है।
इसको लेकर मार्गरेट हैरिस ने कहा कि यह कोई आम बात नहीं है, क्योंकि 2.3 करोड़ मामलों में से सिर्फ़ एक सामने आया है। इसका मतलब नहीं है कि कोरोना टीका अप्रभावी होगा। कोरोना वायरस से ठीक हुए व्यक्तियों में प्राकृतिक प्रतिरक्षा होती है, जो टीके द्वारा उत्पादित प्रतिरक्षा से अलग है। टीके से उत्पादित प्रतिरक्षा ज्यादा मजबूत होगी।
(नीलम)