पेरू की राजधानी के एक डांस क्लब में भगदड़ से 13 लोग मारे गए
2020-08-24 11:44:29
23 अगस्त को पेरू के गृह मंत्रालय ने घोषणा की कि 22 तारीख़ की शाम को पेरू की राजधानी लीमा में एक डांस क्लब में भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 6 घायल हुए।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्तरी लीमा में लॉस ओलिवोस जिले में एक डांस क्लब ने 22 तारीख़ की शाम को महामारी की रोकथाम के नियमों का उल्लंघन किया और लगभग 120 लोगों की एक पार्टी आयोजित की। रिपोर्ट प्राप्त करके स्थानीय पुलिस कर्मी रोकने के लिए वहां पहुँचे। पार्टी में भागीदारों ने भागने की कोशिश की और डिस्को के एकमात्र निकास की ओर दौड़ने लगे, जिससे भगदड़ मच गई।
(आलिया)