चीन का वेईफांग अनुरक्षक पोत केन्या के मोम्बासा बंदरगाह पर पहुंचा
2019-12-09 17:10:25
चीनी नौसेना की 33वीं कैनवे का वेईफांग अनुरक्षक पोत 8 दिसंबर को तकनीकी डॉकिंग के लिए केन्या के मोम्बासा बंदरगाह पर पहुंचा।
सुबह नौ बजे वेईफांग अनुरक्षक पोत मोम्बासा के बंदरगाह पर पहुंचा। केन्या स्थित चीनी राजदूत वू फंग, राजदूत के कर्मचारी, स्थानीय प्रवासी चीनी समेत करीब 200 लोगों ने इसका स्वागत किया। डॉकिंग के दौरान वेईफांग अनुरक्षक पोत सामग्री की आपूर्ति और उपकरण का रखरखाव करेगा।
बताया जाता है कि वेईफांग अनुरक्षक पोत अदन की खाड़ी और सोमालिया के समुद्री क्षेत्र में रक्षा का मिशन निभाने के लिए पिछले 29 अगस्त को चीन के छिंगताओ से रवाना हुआ था।
(ललिता)