88वां इज़मीर अंतर्राष्ट्रीय एक्सपो उद्घाटित
88वां इज़मीर अंतर्राष्ट्रीय एक्सपो 6 सितम्बर की रात तुर्की के इज़मीर सांस्कृतिक पार्क के खुले थियेटर में भव्य रूप से उद्घाटित हुआ। चीन साझेदार देश की हैसियत से एक्सपो में हिस्सा लेगा। चीनी वाणिज्य मंत्री के सहायक, तुर्की व्यापार मंत्री और तुर्की स्थित चीनी राजदूत समेत अनेक मेहमानों ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया।
चीनी वाणिज्य मंत्री के सहायक ली छंगकांग ने अपने बयान में कहा कि इधर के सालों में दोनों देशों के नेताओं और विभिन्न पक्षों के समान प्रयासों से चीन और तुर्की के आर्थिक व व्यापारिक सहयोग में प्रचुर उपलब्धियां हासिल हुई हैं। 2018 में द्विपक्षीय व्यापार रकम 20 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया। 2018 में कुल 4 लाख चीनी पर्यटकों ने तुर्की की यात्रा की। उन्होंने कहा कि चीन और तुर्की दोनों अहम नवोदित बाजार देश और विकासमान देश हैं। दोनों को हाथ मिलाकर आर्थिक भूमंडलीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहिए। चीन तुर्की समेत विभिन्न देशों के चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो आदि मंचों के सहारे चीन के साथ व्यापार का विस्तार करने का स्वागत करता है।
तुर्की व्यापार मंत्री सुहसर पेकखेन ने कहा कि 2018 में चीन और तुर्की की व्यापार रकम 23.6 अरब अमेरिकी डॉलर रही। चीन तुर्की का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारी साझेदार देश है। इस साल चीन ने साझेदार देश की हैसियत से इज़मीर अंतर्राष्ट्रीय एक्सपो में हिस्सा लिया। यह अनवरत सहयोग को मजबूत करने में बढ़ाया गया नया कदम है।
गौरतलब है कि इज़मीर अंतर्राष्ट्रीय एक्सपो का 87 सालों का लम्बा इतिहास है, जो तुर्की के इतिहास में सबसे पुराना और बड़े पैमाने वाला एक्सपो है।
(श्याओयांग)