“पूर्व-2018” के अधीन चीन-रूस सैन्याभ्यास शुरू
पूर्व-2018 रणनीति सैन्याभ्यास 11 सितंबर को रूस के ज़ाबेकाल्स्कीय कराए क्षेत्र में स्थित एक अभ्यास केंद्र में औपचारिक रूप से उद्घाटित हुआ, जिस में चीनी सेना ने भी भाग लिया। आगामी कई दिनों चीन व रूस दोनों सेनाओं के अधिकारी व सैनिक घनिष्ठ सहयोग कर एक अभूतपूर्व रणनीतिक स्तर वाला संयुक्त सैन्याभ्यास करेंगे।
पूर्व नामक सिलसिलेवार सैन्याभ्यास रूसी सेना के चार महत्वपूर्ण रणनीतिक सैन्याभ्यासों में से एक है। जो रूसी सेना की सैन्याभ्यास प्रणाली में अहम स्थान पर रहा। चीन व रूस द्वारा प्राप्त सहमति के अनुसार चीनी सेना अगस्त के अंत से सितंबर के मध्य तक रूस में जाकर पूर्व-2018 सैन्याभ्यास में भाग लेती है। इस में भाग लेने वाले चीनी सैनिकों की संख्या लगभग 3200 है। उन के अलावा विभिन्न तरीके वाले उपकरण वाहनों की संख्या 1000 से अधिक है, फिक्स्ड-विंग विमानों और हेलीकाप्टरों की संख्या 30 है।
चंद्रिमा