अफ़गान सरकारी अधिकारी के मुताबिक पश्चिमी अफ़गानिस्तान के फ़राह प्रांत में 31 जुलाई की सुबह सुरंग विस्फोट का मामला सामने आया, जिसमें कम से कम 34 लोगों की मौत हुई और अन्य 17 लोग घायल हुए।
पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान के फराह प्रांत में 31 जुलाई को सुबह बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ, जिसमें 34 लोग मारे गए और अन्य 17 घायल हुए हैं। अफ़ग़ानिस्तान के अधिकारी ने 31 जुलाई को यह जानकारी दी।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई मंगलवार को मुस्लिम महिलाओं को संसद में पारित हुई विधेयक पर बधाई दी, जो "तीन तलाक" पर प्रतिबंध लगाया गया और वो अपराधी करार बन गया।
भारतीय मीडिया लाइवमिंट की रिपोर्ट के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस ने योजना बनाई है कि आगामी सितंबर महीने में दिल्ली से दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत की राजधानी छंगतु और वियतनाम की राजधानी हनोई तक दो उडानें शुरू करेगा।
रूसी संघीय सैन्य तकनीकी सहयोग ब्यूरो के न्यूज़ विभाग ने 30 जुलाई को घोषणा की कि रूस और भारत ने हाल में भारत को एक हज़ार वायु मिसाइल उपलब्ध करवाने के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
भारत के पूर्वी राज्य बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है, अधिकारियों ने मंगलवार को यह कहा।
पाकिस्तानी सेना के न्यूज़ ब्यूरो ने 30 जुलाई को बयान जारी कर कहा कि सैन्य ट्रेनिंग के लिए प्रयोग में आने वाला एक विमान 30 जुलाई की तड़के पूर्वी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रावलपिंडी शहर में गिर गया, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, और कई अन्य लोग घायल हुए।
हाल ही में बांग्लादेश में आई भीषण बाढ़ में 75 लोगों की मौत हुई और 60 लाख लोग प्रभावित हुए। बांग्लादेश के आपदा प्रबंधन मंत्री रहमान ने 28 जुलाई को मीडिया से यह बात कही।
हाल के वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था नवोदित आर्थिक शक्तियों में श्रेष्ठ बनी रही, लेकिन इस साल से भारत में आर्थिक वृद्धि दर धीमी रही। भारतीय अर्थशास्त्री भट्टाचार्य ने कहा कि दुनिया में तनाव आर्थिक स्थिति से भारतीय अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हुई है।
श्रीलंका के मार्ग विकास ब्यूरो, चीनी आयात-निर्यात बैंक के श्रीलंका कार्य दल तथा श्रीलंका में चीनी निर्माण कंपनियों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 2019 हंबनटोटा बंदरगाह कप मैराथन 29 जुलाई को श्रीलंका के दक्षिणी हाईवे के विस्तारित लाइन में शुरू हुआ।
27 जुलाई को भारत से मिली खबर के अनुसार, भारत के बाढ़ प्रभावित इलाकों, असम और बिहार में अबतक कुल 200 लोगों की मौत हो चुकी है।
संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित स्थायी उप प्रतिनिधि वू हाईथाओ ने 26 जुलाई को सुरक्षा परिषद की अफगान समस्या पर भाषण देकर संयुक्त राष्ट्र संघ और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अफगानिस्तान की राजनीतिक सुलह प्रक्रिया का समर्थन करने की अपील की।