अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने 29 अगस्त को कहा कि अमेरिका और अफगान तालिबान के बीच "एक समझौता" होने वाला है, जिसके अनुसार अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सैनिकों की संख्या को 8,600 तक कम करने की योजना बना रही है।
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने 28 अगस्त को कहा कि रूस और भारत द्विपक्षीय सैन्य तकनीक सहयोग का विस्तार करने के साथ-साथ समुन्नत हथियारों के संयुक्त उत्पादन का विस्तार करना चाहते हैं।
28 अगस्त को 5 नेपाली स्कूलों में "पांडा बुक कॉर्नर" स्थापित हुए। जहाँ छात्र विभिन्न प्रकार की चीनी पुस्तकें पढ़ सकते हैं।
भारतीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 28 अगस्त को कहा कि भारत चीन के साथ संबंधों को महत्व देता है। अगले साल भारत-चीन राजनयिक संबंध की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ है। आशा है कि दोनों पक्ष इस मौके पर दोनों देशों के संबंधों को और आगे बढ़ाएंगे।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ़ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने 27 अगस्त को इस्लामाबाद में क्रमशः चीनी केंद्रीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष श्वी छिल्यांग से मुलाकात की।
भारतीय मीडिया की 26 अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार कम से कम 22 भारतीय उच्च स्तरीय कर अधिकारियों को भ्रष्टाचार या अन्य कदाचार के आरोप से पदों से बर्खास्त किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक ये अधिकारी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों के कर इकाइयों के हैं। जिनके ऊपर हजारों रुपए से लाखों रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है।
27 अगस्त को नेपाल स्थित चीन के दूतावास ने 2019 चीनी सरकारी छात्रवृत्ति पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। छात्रवृत्ति पाने वाले 100 से ज्यादा नेपाली छात्र पढ़ाई के लिए चीन जाएंगे।
भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में दिल्ली में कहा कि कुछ देशों की संरक्षणवादी नीतियों और एकतरफा कदमों ने वैश्विक मुक्त व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव डाला है। इसको लेकर जवाबी कदम उठाने चाहिए।
श्रीलंकाई पुलिस के प्रवक्ता रुवान गुनसेकेरा ने 24 अगस्त को कहा कि राष्ट्रीय आपातकाल की समाप्ति से 21 अप्रैल को हुए बम विस्फोट में शामिल संदिग्धों की जांच प्रभावित नहीं होगी।
हाल ही में भारत स्थिति चीनी दूतावास में चीनी और भारतीय युवाओं की आदान-प्रदान गतिविधि आयोजित हुई। भारत की यात्रा करने वाले युन्नान प्रांतीय युवा प्रतिनिधिमंडल, भारतीय युवा संघ के अध्यक्ष सुवान, युवा प्रतिनिधि, होमस्टे परिवार के सदस्य और दूतावास में युवा राजनयिक आदि करीब 40 लोगों ने इसमें भाग लिया।
24 अगस्त को भारत स्थित चीनी राजदूत सुन वेई तुंग ने भारत के अख़बार द हिन्दू में अपना लेख "सिल्क रोड पर्ल से चीन-भारतीय सभ्यता विनिमय पर प्रकाश" जारी कर कहा कि ड्वेन ह्वांग को चीन और भारत दो प्राचीन सभ्यताओं के बीच आदान-प्रदान का "सिल्क रोड पर्ल" माना जाता है। आशा है कि दोनों पक्षों के बीच एक दूसरे का समादर करने और सद्भावना से मिलने का नया अध्याय जुड़ेगा।
वर्ष 2019 बांग्लादेश-चीन युवा शिविर के 150 बांग्लादेशी सदस्य 25 अगस्त को दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी खुनमिंग के लिए रवाना होकर 12 दिवसीय चीन यात्रा शुरू की।