भारत सरकार ने मंगलवार को कोयला सेक्टर में सुधार की दिशा में कदम उठाते हुए निजी कंपनियों को भी कोयला खनन की अनुमति देने का फैसला किया।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया की ज़ोरदार वकालत करते हुए कहा है कि भारत डिजिटल नवोन्मेष का केंद्र बन चुका है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ख़ान ने सोमवार को सीनेट के समक्ष कहा कि सेना की एक टुकड़ी सऊदी अरब में ट्रेनिंग संबंधी कौशल हासिल करेगी।
भारत के पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक एरिक सोलहेम ने सोमवार को संयुक्त रूप से इसकी घोषणा की।
19 फरवरी को नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (संयुक्त माक्सवादी और लेनिनवादी) और नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) ने दो पार्टियों के एकीकरण पर सहमति जतायी। नयी पार्टी का नाम नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी होगा ।
भारत ने 20 फरवरी को उड़ीसा के एक सैन्य द्वीप से परमाणु बम ले जाने में सक्षम मध्यम दूरी वाली मिसाइल अग्नि-दो का परीक्षण किया।
काठमांडू से 19 फ़रवरी को मिली ख़बर के अनुसार अगले 15 वर्षों में नेपाल को अपने सकल घरेलू उत्पाद का 49 फीसद खर्च करना होगा जिसके परिणाम में नेपाल की निरंतर तरक्की होगी। ये अवधि वर्ष 2016 से 2030 तक के लिये होगी
18 फरवरी को अफगानिस्तान के स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक वहां पर बेरोज़गारी दर 2 फीसदी बढ़ा है, इस समय वहां पर कुल बेरोज़गारी दर 27 फीसदी है। ये जानकारी टीवी पर टोलो न्यूज में रविवार को दी गई।श्रम
18 फरवरी को भारत के पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में चुनाव प्रक्रिया शुरु हुई। फिलहाल त्रिपुरा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी – मार्क्सवादी यानी सीपीआई-एम सत्ता पर पिछले 25 वर्षों से काबिज़ है।लेकिन इस बार के चुनावों में त्रिपुरा में बीजेपी और सीपीआई-एम के बीच टक्कर है। यहां पर 60 विधानसभा सीटों में से 5
भारतीय गृह मंत्रालय ने डिजिटल अपराधों से निपटने के लिये 37 हज़ार 500 कानून प्रवर्तकों को प्रशिक्षण देगा। इससे भारत में डिजिटल और साइबर अपराधों पर लगाम लगाई जा सकेगी।
भारत अपना दूसरा चंद्रयान मिशन इस वर्ष अप्रैल में शुरु करेगा। अंतरिक्ष मंत्री जितेन्द्र सिंह ने ये बात शुक्रवार 17 फरवरी को नई दिल्ली में बताई।
16 फरवरी को भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने लंबित कावेरी जल बंटवारे पर अपना फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने तमिल नाडू को अबतक मिल रहे पानी की मात्रा को घटा दिया है, वहीं कर्नाटक को मिलने वाले पानी की मात्रा को कोर्ट ने बढ़ा दिया है।