स्थानीय पुलिस के मुताबिक, राजस्थान की राजधानी जयपुर के पश्चिम में 350 किलोमीटर दूर स्थित एक औद्योगिक उद्यान में मौजूद एक इमारत की छत ढह गई। उस समय वहां 10 से अधिक मजदूर मौजूद थे। इसके बाद राहतकर्मियों ने बचाव कार्य शुरु किया और घायलों को अस्पताल भर्ती करवाया।
ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ 10 नवंबर को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे। दोनों पक्ष द्विपक्षीय सहयोग और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
भारतीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने 9 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री व इस्तेमाल पर 9 नवंबर की रात से 30 नवंबर ��क प्रतिबंध लगा दिया है, ताकि दीवाली त्योहार पर पटाखे जलाने से पैदा वायु प्रदूषण को रोका जा सके।
दिल्ली में कोविड-19 महामारी तीसरे चरण के शिखर पर है।
विश्व में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5 करोड़ से ज्यादा हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा साढ़े 12 लाख से अधिक हो गया है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शीर्ष पर मौजूद अमेरिका में संक्रमण के मामलों की संख्या 1 करोड़ से ज्यादा हो गई है और मौतों का आंकड़ा 2 लाख 43 हजार के पार है।
श्रीलंका की स्थानीय मीडिया ने शनिवार को रिपोर्ट की कि श्रीलंका के आयात विकास बोर्ड (ईडीबी) ने शुक्रवार को चीन के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म वोमाई के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, रविवार को देश में कोविड-19 मामलों की संख्या 85 लाख के पार पहुंच गयी। पिछले 24 घंटों में देश भर में 45,674 नए मामले दर्ज हुए।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 7 नवंबर को भू-पर्यवेक्षण उपग्रह ईओएस-01 और नौ अन्य उपग्रहों के साथ भारतीय रॉकेट
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार की सुबह कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50 हज़ार 356 नये मामले सामने आये और देश में संक्रमितों की कुल संख्या 84 लाख 62 हज़ार 80 हो गयी ।
इंटरनेशनल डेटा कोर्पोरेसन (आईडीसी) द्वारा 6 नवंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक तीसरी तिमाही में भारतीय स्मार्ट फोन बाजार का मजबूत प्रदर्शन हुआ और कुल 5 करोड़ 43 लाख स्मार्ट फोन बिके ,जो पिछले साल की समान अवधि से 17 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान चीनी ब्रांड्स का दबदबा बना रहा।
चीन सरकार ने विश्व के कई हिस्सों में कोरोना वायरस महामारी के व्यापक प्रसार को देखते हुए पांच देशों के नागरिकों को चीन में अस्थायी तौर पर प्रवेश न देने का फैसला किया है। इसमें भारत, ब्रिटेन, बेल्जियम, बांग्लादेश व फिलीपींस के यात्री शामिल होंगे।
जुलाई के मध्य से शुरू हुए वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के दौरान नेपाल को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफ़डीआई) में चीन सबसे ऊपर रहा है। चीन की ओर से नेपाल को दिया गया एफ़डीआई 13.2 अरब अमेरिकी डॉलर रहा, जो उस अवधि के दौरान कुल एफ़डीआई का लगभग 81 प्रतिशत था।