भारत सहित पाँच देशों के यात्रियों पर चीन में प्रवेश की अस्थायी पाबंदी
चीन सरकार ने विश्व के कई हिस्सों में कोरोना वायरस महामारी के व्यापक प्रसार को देखते हुए पांच देशों के नागरिकों को चीन में अस्थायी तौर पर प्रवेश न देने का फैसला किया है। इसमें भारत, ब्रिटेन, बेल्जियम, बांग्लादेश व फिलीपींस के यात्री शामिल होंगे।
हालांकि इससे राजनयिक, आधिकारिक, शिष्टाचार और सी वीजा वाले नागरिक प्रभावित नहीं होंगे। हालांकि 3 नवंबर, 2020 के बाद जारी किए गए वीजा के साथ चीन में प्रवेश किया जा सकता है।
इस बीच कोविड-19 महामारी के कारण भारत स्थित चीनी दूतावास ने 4 नवंबर से वैध चीनी कार्य वीजा, निजी मामले और समूह निवास परमिट के साथ चीन में प्रवेश करने पर अस्थायी रूप से पाबंदी लगाने का फैसला किया है। भारत स्थित चीनी दूतावास और कौंसुलेट उक्त लोगों को हेल्थ कोड भी जारी नहीं करेगा।
चीन की ओर से जारी घोषणा में कहा गया है कि यह वर्तमान महामारी का मुकाबला करने के लिए चीन द्वारा लिया गया एक अस्थायी उपाय है। चीन महामारी की स्थिति के आधार पर समय पर समायोजन करेगा और एक अलग नोटिस जारी करेगा।
(वनिता)