भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर भी कोरोना पॉजिटिव
2020-10-26 10:49:49
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना के परीक्षण में पॉजिटिव पाये गये हैं।
दास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में बताया कि वे टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये हैं। हालांकि उनमें कोई लक्षण नहीं हैं, वे अच्छा महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वे पृथकवास में रहकर काम जारी रखेंगे और रिजर्व बैंक का काम सामान्य तौर पर चलता रहेगा।
उन्होंने बताया कि वे सभी उप गर्वनरों और अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस और टेलीफोन से संपर्क में हैं।
अब भारत में कोविड-19 के सकारात्मक मामलों की संख्या 668154 है और मृतकों की संख्या 118534 है।
(वेइतुंग)