अफगानिस्तान ने अलकायदा संगठन के सरगना को मार गिराया
2020-10-25 16:55:00
अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा ब्यूरो ने 24 अक्तूबर की रात को वक्तव्य जारी कर कहा कि अफगान सुरक्षा बल ने अलकायदा संगठन के सरगना अबू मुहसिन मसरी को मार गिराया है।
अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा ब्यूरो ने उस रात को सोशल मीडिया पर वक्तव्य जारी कर कहा कि पूर्वी गजनी प्रांत में हुई सैन्य कार्यवाई में अफगान सुरक्षा बल ने मसरी को मार डाला है, लेकिन वक्तव्य में ठोस ब्यौरा नहीं था।
गौरतलब है कि मसरी अगकायदा संगठन का दूसरा सरगना है। अमेरिकी सरकार ने 2018 के दिसम्बर माह में उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पेओ ने जानकारी दी थी कि अब 200 से कम अलकायदा के सशस्त्र तत्व अफगानिस्तान में ठहरे हुए हैं।
(श्याओयांग)