दिल्ली में लगभग एक चौथाई लोग कोरोना संक्रमित
भारतीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 21 जुलाई को कहा कि हाल ही में कोविड-19 के परीक्षण से पता चला है कि नई दिल्ली में एक चौथाई लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं, और उनमें से कई लोग लक्षणहीन संक्रमण से ग्रस्त थे।
जानकारी के अनुसार, भारत के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और नई दिल्ली सरकार ने 27 जून से 10 जुलाई तक एक साथ ब्लड-सीरम एंटीबॉडी परीक्षण किया। अनुसंधानकर्ताओं ने कुल 21387 नमूने एकत्र कर जांच की और परिणामों से पता चला कि 23.48% लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है।
बता दें कि ब्लड-सिरम एंटीबॉडी परीक्षण न्यूक्लिक एसिड परीक्षण के समान नहीं है, बल्कि ब्लड-सिरम एंटीबॉडी परीक्षण का मुख्य कार्य यह पता लगाना है कि जांच करवाने वाला व्यक्ति वायरस से संक्रमित है या नहीं।
21 जुलाई को भारतीय अधिकारियों द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे तक भारत में कोविड-19 के कुल 11,55,191 मामलों की पुष्टि हुई और कुल 28,084 मामले मृतकों के हैं। नई दिल्ली में कुल 1,23,747 मामलों की पुष्टि हुई है और कुल 3,663 लोगों की मौत हुई।
(आलिया)