पाकिस्तान विमान हादसा : 97 लोगों की मौत, 2 यात्री बचे
पाकिस्तान में 22 मई को विमान हादसे में 97 लोगों की मौत हो गई और 2 यात्रियों की जान बच गई। गौरतलब है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का एक यात्री विमान शुक्रवार को यहां जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास घनी आबादी वाले रिहाइशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, हादसे से रिहायशी इलाके में 17 लोग घायल हुए।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, लाहौर से कराची जा रहा यात्री विमान एयरबस ए320 जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास जिन्ना गार्डन आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पाक स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 97 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि 2 लोग बच गए हैं।
सिंध प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक 19 शवों की पहचान की जा चुकी है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 22 मई को विमान हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और शीघ्र ही दुर्घटना की जांच करने की मांग की।
(श्याओ थांग)