चीन-भारत सहयोग का स्वर्ण दौर शुरू
2019-10-10 18:33:15
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग निमंत्रण पर 11 अक्तूबर को चेन्नई में चीन-भारत नेताओं की दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता में भाग लेंगे। यह पिछले साल चीन के वूहान में दोनों नेताओं के बीच हुई अनौपचारिक मुलाकात के बाद दूसरी शिखर वार्ता है। इसपर पूरी दुनिया का ध्यान खींचा गया और भारत के आम लोग भी इसकी अपेक्षा में हैं।
भारत के आज़ी पब्लिशर्स के निदेशक आज़ी सेंथिल नाथन ने कहा कि दोनों नेताओं की होने वाली अनौपचारिक शिखर वार्ता से द्विपक्षीय आर्थिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक सहयोग पर अवश्य प्रभाव पड़ेगा। यह चीन और भारत के लिए समझदारी बढ़ाने और सहयोग मज़बूत करने का स्वर्ण दौर है।
(ललिता)