शी चिनफिंग ने कजाखस्तान के राष्ट्रपति के साथ वार्ता की
2019-09-11 19:30:25
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 11 सितंबर को पेइचिंग के जन बृहद भवन में यात्रा पर आये कजाखस्तान के राष्ट्रपति कासिम जोमार्ट टोकायेव के साथ वार्ता की ।
दोनों पक्षों ने स्थाई चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी निर्मित करने पर सहमति जताई।
वार्ता से पहले शी चिनफिंग ने टोकायेव के सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित किया ।
टोकायेव 10 से 12 सितंबर तक चीन की राजकीय यात्रा पर हैं ।
(वेइतुंग)