काबुल में हुए कार-बम विस्फोट में 16 लोग मारे गए
2019-09-04 11:06:02
अफगान पुलिस ने 3 सितंबर को इस खबर की पुष्टि की कि 2 तारीख की रात राजधानी काबुल में एक विदेशी निवासी क्षेत्र में एक कार में विस्फोट हुआ, इस हमले में 16 लोग मारे गए और अन्य 119 घायल हुए हैं।
काबुल के पुलिस ब्यूरो ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि 2 तारीख की रात 9 बजकर 45 मिनट पर विस्फोटकों से लदी एक कार ने काबुल के 9वें पुलिस क्षेत्र में विस्फोट किया, जिससे एक गैस स्टेशन भी प्रभावित हुआ। वक्तव्य में कहा गया है कि काबुल की पुलिस ने 400 विदेशी लोगों को बचाया।
अफगान तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
(वनिता)