सौ से ज्यादा नेपाली छात्रों को मिली चीनी सरकारी छात्रवृत्ति
27 अगस्त को नेपाल स्थित चीन के दूतावास ने 2019 चीनी सरकारी छात्रवृत्ति पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। छात्रवृत्ति पाने वाले 100 से ज्यादा नेपाली छात्र पढ़ाई के लिए चीन जाएंगे।
बताया जाता है कि ये नेपाली छात्र इंजीनियरिंग मशीनरी, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवरों की पढ़ाई के लिए चीनी विश्वविद्यालयों में आएंगे। नेपाल स्थित चीनी राजदूत हाओ यैनछी ने कहा कि 1955 में नेपाल के साथ राजनयिक संबंध स्थापना से लेकर नेपाल से कुल 3000 से ज्यादा छात्रों ने सरकारी कार्यक्रमों के माध्यम से चीन में अपनी पढ़ाई पूरी की।
नेपाली शिक्षा और विज्ञान मंत्रालय के सचिव महेश प्रसाद दहल ने कहा कि चीनी सरकारी छात्रवृत्ति प्राप्त ये छात्र चीन-नेपाल दोस्ती के लिए विशेष दूत हैं। वे नेपाल के निर्माण और नेपाल-चीन संबंधों को बढ़ावा देने के लिए ठोस ताकत बनेंगे। माना जा रहा है कि वर्तमान में चीन में पढ़ाई कर रहे नेपाली छात्रों की संख्या 6400 से अधिक हो चुकी है।
(नीलम)