श्रीलंका:आपातकाल की समाप्ति से विस्फोटों की जांच प्रभावित नहीं
2019-08-25 16:49:07
श्रीलंकाई पुलिस के प्रवक्ता रुवान गुनसेकेरा ने 24 अगस्त को कहा कि राष्ट्रीय आपातकाल की समाप्ति से 21 अप्रैल को हुए बम विस्फोट में शामिल संदिग्धों की जांच प्रभावित नहीं होगी।
गौरतलब है कि 21 अप्रैल को श्रीलंका में कई चर्चों और होटलों में सिलसिलेवार विस्फोट हुए, जिनमें 250 से अधिक लोग मारे गए और 500 से अधिक लोग घायल हुए। 22 अप्रैल को राष्ट्रपति के मीडिया कार्यालय ने श्रीलंका में "सशर्त राष्ट्रीय आपातकाल" घोषित किया। रक्षा मंत्रालय ने 23 अगस्त को स्थानीय मीडिया को बताया कि राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने चार महीने तक चलने वाले राष्ट्रीय आपातकाल को हटा दिया है।
(नीलम)