भारत में कई स्थलों में तूफ़ान से 132 की मौत
2019-08-11 17:18:07
भारतीय मीडिया के 11 अगस्त की रिपोर्ट के मुताबिक हाल में दक्षिण भारत के समुद्र तटीय क्षेत्रों में निरंतर तूफ़ान आने से बाढ़ और भूस्खलन हुआ, जिस में 132 लोगों की की मौत होने और अन्य कई लोगों के लापता होने की खबर है।
खबर के मुताबिक बाढ़ और भूस्खलन से अनेक स्थलों में यातायात व्यवस्था ठप हो गयी। केरल में 25 रेलगाड़ियों का प्रचालन रोका गया है, जबकि बंदरगाह शहर कोच्चि का हवाई अड्डा क्रमशः 3 दिन के लिए बंद है। अनुमान है कि 11 अगस्त को प्रचालन की बहाली हो जाएगी।
गौरतलब है कि हर साल के जून से सितम्बर तक भारत में मानसून आता है। तूफ़ान, बाढ़ और भूस्खलन आदि आपदाएं अकसर होती हैं।
(श्याओयांग)