पाकिस्तान:हांगकांग मामला चीन का अंदरूनी मामला है
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने 8 अगस्त को कहा कि हांगकांग मामला चीन का अंदरूनी मामला है। इस मुद्दे पर विभिन्न देशों को अंतरराष्ट्रीय कानून के आधारभूत मापदंड का पालन करना चाहिए, ताकि दूसरे देश के अंदरूनी मामले में हस्तक्षेप न करें। पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फ़ैसल ने पत्रकार के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चीन की केंद्र सरकार और हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार द्वारा देश की प्रभुसत्ता, हांगकांग की समृद्धि और स्थिरता को बनाए रखने में अपनाए गए कदमों को समझता है।
फ़ैसल ने कहा कि पाकिस्तान को विश्वास है कि हांगकांग में शीघ्र ही स्थिरता और समृद्धि बहाल होगी। हांगकांग मसले पर विभिन्न देशों को अंतरराष्ट्रीय कानून के आधारभूत मापदंड का पालन करते हुए दूसरे देश के अंदरूनी मामले में दखल नहीं देना चाहिए।
(श्याओ थांग)