(फोटो) पेशावर में स्वादिष्ट व्यंजन सड़क का निर्माण किया पाकिस्तान ने
2018-10-09 10:56:23
देश विदेश के पर्यटकों और विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत ने 25 लाख अमेरिकी डॉलर की पूंजी लगाकर राजधानी पेशावर में स्वादिष्ट व्यंजन और सांस्कृतिक विरासत की एक सड़क की मरम्मत की। यह काम पिछले साल के दिसम्बर माह से शुरू हुआ और इस साल के जून माह में पूरा हो चुका है। इस सड़क के पुनः खुलने से अनेक स्थानीय नागरिक आकर्षित हुए, जिसके चलते वहां बहुत भीड़ है।
गौरतलब है कि पेशावर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी है, जो अफगानिस्तान से सटा हुआ है, साथ ही वह मध्य एशिया, दक्षिण एशिया और मध्य पूर्व के बीच व्यापार केंद्र भी है। उसका बहुत लम्बा इतिहास और प्रचुर संस्कृति है। फोटो में इस पुराने शहर की इस सड़क का आनंद ले सकते हैं।
(श्याओयांग)