काबुल के सरकारी कार्यालय पर हमला, 12 की मौत
11 जून को दोपहर बाद अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक सरकारी कार्यालय क्षेत्र में आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें अब तक कम से कम 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 31 लोग 31 घायल हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक यह हमला दोपहर के बाद करीब 1 बजे हुआ। एक आत्मघाती हमलावर ने ग्रामीण पुनर्वास और विकास मंत्रालय के गेट के बाहर बम विस्फोट किया। उस वक्त कई सरकारी कर्मचारी बाहर निकल रहे थे।
घटना के बाद अफगान बलों ने प्रभावित क्षेत्र की नाकाबंदी की। हालांकि अब तक किसी संगठन या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
(नीलम)