(फोटो)चीन का वीटी4 मुख्य युद्धक टैंक थाई सेना के मीडिया ओपन डे में प्रदर्शित
2018-01-27 16:37:47
थाई सेना का मीडिया ओपन डे 26 जनवरी को थाईलैंड के साराबूरी शहर में उद्घटित हुआ, जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र चीन का वीटी4 मुख्य युद्धक टैंक रहा।
इस मीडिया ओपन डे में चीन के वीटी4 मुख्य युद्धक टैंक ने लड़ाई क्षमता का प्रदर्शन किया। हल्का वज़न, छोटा आकार और बहुस्तरीय सुरक्षा इसकी विशेषता है, इसके अलावा, इसे नियंत्रित करना भी आसान है।
(मीरा)