महामारी के मुकाबले के लिये आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में शी चिनफिंग का भाषण
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी व चीन के र���ष्ट्रीय नेता शी चिनफिंग ने 8 सितंबर को कहा कि मानव की जान सबसे मूल्यवान है। जनता की जान की रक्षा करने के लिये चीनी कम्युनिस्ट पार्टी सभी कोशिश कर सकती है, क्योंकि पार्टी का बुनियादी लक्ष्य तो सच्चे दिल से जनता की सेवा करना है।
उसी दिन कोविड-19 महामारी के मुकाबले के लिये आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में शी चिनफिंग ने बल देकर कहा कि कोविड-19 महामारी के मुकाबले में चीनी जनता व चीनी राष्ट्र ने महान भावना पैदा की है। मानव की जान को प्रथम स्थान पर रखने के विचार से चीनी जनता की दयालु परंपराएं, और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों की इच्छा जतायी गयी।
शी चिनफिंग ने कहा कि इस बार महामारी से लड़ाई में चीन की राष्ट्रीय व्यवस्था और शासन व्यवस्था की श्रेष्ठता जाहिर हुई है। उनके अनुसार एक देश की व्यवस्था सफल है या नहीं? श्रेष्ठ है या नहीं? इसे मापने का एक महत्वपूर्ण मानक यह है कि क्या वह बड़े खतरे या चुनौती के सामने समाज की सभी शक्तियों को इकट्ठा करके इस का मुकाबला कर सकेगा? चीन की समाजवादी व्यवस्था के पास संगठन करने, समन्वय करने, और काम करने की अभूतपूर्व क्षमता है।
शी चिनफिंग ने कहा कि नयी चीन की स्थापना के बाद इकट्ठा हुई मजबूत राष्ट्रीय शक्ति से चीन आराम से इस महामारी का मुकाबला कर सका। शी के अनुसार चीन ने मजबूत भौतिक आधार तैयार किया, संपूर्ण उद्योग व्यवस्था की स्थापना की। विज्ञान व तकनीक की मजबूत शक्ति और चिकित्सा के समृद्ध संसाधन ने इस बार कोविड-19 महामारी की रोकथाम करने में बड़ा समर्थन दिया है। महामारी की स्थिति सब से गंभीर समय में आर्थिक व सामाजिक विकास रुक गया। लेकिन जनता के जीवन में बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा। सामाजिक व्यवस्था भी मुख्य तौर पर साधारण है। जिसे नयी चीन की स्थापना, खास तौर पर सुधार व खुलेपन के बाद लंबे समय तक इकट्ठे हुई व्यापक राष्ट्रीय शक्ति से लाभ मिला है।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन मानव साझा नियति समुदाय पर कायम रहेगा, और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ हाथ में हाथ डालकर दिन-ब-दिन गंभीर हो रही वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करेगा।
उन के अनुसार चीन लगातार महामारी की रोकथाम व नियंत्रण में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करेगा, विश्व स्वास्थ्य संगठन को विश्व में महामारी की रोकथाम में नेतृत्व करने की भूमिका का समर्थन देगा। चीन विभिन्न देशों के साथ कोविड-19 महामारी की रोकथाम व इलाज करने में मिले अनुभव साझा करेगा, निरंतर रूप से महामारी की रोकथाम में कमजोर देशों व क्षेत्रों को सहायता देगा, विश्व में महामारी की रोकथाम से जुड़ी सामग्रियों के सब से बड़े आपूर्ति देश की भूमिका अदा करेगा, और मानव के स्वास्थ्य साझा नियति समुदाय की स्थापना को बढ़ावा देगा।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन विश्व के विभिन्न देशों के साथ आपसी लाभदायक सहयोग का विस्तार करेगा, निरंतर रूप से आर्थिक भूमंडलीकरण को मजबूत करेगा, दृढ़ता से बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था की रक्षा करेगा, वैश्विक औद्योगिक श्रृंखला व आपूर्ति श्रृंखला के सुरक्षित और सुचारू संचालन की रक्षा करेगा, और एक साथ कोशिश करके वैश्विक अर्थव्यवस्था को फिर समृद्ध बनाने को बढ़ावा देगा।
चंद्रिमा