चीन में कोविड-19 की महामारी से लड़ने के लिए राष्ट्रीय प्रशस्ति सम्मेलन आयोजित होगा
2020-09-06 19:12:32
कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए राष्ट्रीय प्रशस्ति सम्मेलन 8 सितंबर की सुबह 10 बजे पेइचिंग के जन वृहद भवन में आयोजित किया जाएगा। मौके पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग राष्ट्रीय पदक और राष्ट्रीय मानद उपाधि के विजेताओं को पदक देकर सम्मानित करेंगे और भाषण भी देंगे।
सम्मेलन में देश में कोविड-19 से लड़ने वाले श्रेष्ठ निजी व्यक्तियों, श्रेष्ठ समूहों, श्रेष्ठ सीपीसी पार्टी सदस्यों, श्रेष्ठ सीपीसी पार्टी के बुनियादी कमेटियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा
चाइना मीडिया ग्रुप और शिनहुआ वेबसाइट सम्मेलन का सीधा प्रसारण करेंगे। पीपल.सीएन, सीसीटीवी.कॉम, चाइना.कॉम.सीएन आदि देश की प्रमुख न्यूज वेबसाइट भी प्रसारण करेंगी।
(श्याओयांग)