चीनी रेलवे: गर्मी की छुट्टियों में 45.6 करोड़ यात्रियों की सेवा
31 अगस्त तक, चीनी रेलवे की 62 दिवसीय यातायात सेवा पूरी हो चुकी है। 1 जुलाई से 31 अगस्त तक, चीनी रेलवे ने देश भर में कुल 45.6 करोड़ यात्रियों की सेवा की, जो गत वर्ष की समान अवधि का 70 प्रतिशत पहुंचा।
इस वर्ष गर्मी की छुटिट्यों में चीन में कोरोना वायरस निमोनिया महामारी के मुकाबले में अहम सामरिक फल प्राप्त करने, आर्थिक सामाजिक विकास की परिस्थिति में तेज़ी से बहाल होने वाला समय रहा। विभिन्न चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए रेल विभागों ने कई कदम उठाए, नागरिकों के सही सलामत और स्वस्थ यातायात को सुनिश्चित किया।
अच्छी सेवा मुहैया करवाने के साथ-साथ विभिन्न स्तरीय रेल विभाग महामारी की रोकथाम पर जोर देते रहे हैं, ताकि सुरक्षित और स्वस्थ पर्यटन वातावरण प्रदान किया जा सके। आंकड़ों के मुताबिक, गर्मी की छुट्टियों में देश भर में 7499 रेल गाड़ियां रोजाना सेवा में व्यस्त रहीं, यह संख्या सामान्य स्तर के 83 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।
(श्याओ थांग)