2020 चीन अंतरराष्ट्रीय सेवा व्यापार मेले में महामारी की रोकथाम का विशेष प्रदर्शनी ज़ोन होगा
2020 चीन अंतरराष्ट्रीय सेवा व्यापार मेला सितंबर की शुरुआत में पेइचिंग में आयोजित किया जाएगा। इस बार के मेले में सार्वजनिक स्वास्थ्य और महामारी की रोकथाम का एक विशेष प्रदर्शनी ज़ोन स्थापित किया जाएगा, जिसमें कोरोना वायरस टीका, "फ्लैश टेस्ट" न्यूक्लिक एसिड रैपिड टेस्ट सिस्टम आदि प्रदर्शित किया जाएगा।
पेइचिंग स्वास्थ्य आयोग के अनुसार इस विशेष प्रदर्शनी ज़ोन में "विश्व एंटी-महामारी सहयोग", "चीन एंटी-महामारी कहानी" और "चीनी चिकित्सा एंटी-महामारी" आदि विषयों पर चिकित्सा, उपकरण और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में चिकित्सा, स्वास्थ्य और स्वास्थ्य सेवा समाधान और उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। अब तक 8 देशों व क्षेत्रों के 105 उद्यमों ने भाग लेने की पुष्टि की है और इनमें से 60 उद्यमों ने ऑफ़लाइन प्रदर्शनी करने पर मंजूरी दी है। जिसमें 13 फॉर्च्यून 500 कंपनियां भी शामिल हैं।
इसके साथ ही मेले के दौरान सार्वजनिक स्वास्थ्य मंच का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें चीनी और विदेशी विशेषज्ञों और विद्वानों को आमंत्रित किया जाएगा। वे मानव स्वास्थ्य समुदाय की स्थापना, कोरोना वायरस की विशेषताओं की नई पहचान और अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त महामारी विरोधी अनुभव पर चर्चा करेंगे।
(नीलम)