हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पर मेरा विचारः चीन के जानकार रोबर्ट खुहन
अमेरिका के चीनी विद्वान रॉबर्ट लॉरेंस कुहन ने हाल में कहा कि हांगकांग की स्थिति के मद्देनजर चीन की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा ने हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को पारित किया। इसका उद्देश्य हांगकांग में हिंसक और अवैध कार्रवाई को रोकना है और “एक देश दो व्यवस्था” नीति मजबूत करना है।
रॉबर्ट ने एनपीसी की स्थाई कमेटी के उप प्रमुख वांग छन के हवाले से कहा कि हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पारित करना का उद्देश्य चीन का विरोध करने और हांगकांग में गड़बड़ी मचाने वाले लोगों की कुचेष्टा रोकना और उन्हें सज़ा देना है। लेकिन अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पेओ ने इस कानून का विरोध किया।
रॉबर्ट ने कहा कि वर्ष 2020 चीन के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस साल चीन समग्र तौर पर खुशहाल समाज का निर्माण पूरा करेगा और गरीबी उन्मूलन का लक्ष्य हासिल करेगा। यह अद्भुत प्रगति है। प्रभुसत्ता राष्ट्रीय गौरव का महत्वपूर्ण भाग है। हांगकांग के हिंसकों ने चीन की प्रभुसत्ता को नुकसान पहुंचाया। चीनी नेता इसका निपटारा करने के प्रति संकल्पबद्ध हैं, जिसका चीनी लोग बड़ा समर्थन करते हैं।
कुछ लोग कहते हैं कि वित्तीय संस्थाएं हांगकांग से हटेंगी। मैं सहमत नहीं हूं। क्योंकि वित्तीय संस्थाएं आर्थिक लाभ पर ध्यान देती हैं और बाजार की अस्थिरता नहीं चाहतीं। हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पारित करने से अस्थिरता और अनिश्चितता कम होगी, जो कारगर है।
(ललिता)