24 मई : चीनी विदेश मंत्री के संवाददाता सम्मेलन का सीधा प्रसारण
2020-05-23 20:46:28
13वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) का तीसरा पूर्णाधिवेशन 24 मई को दोपहर 3 बजे पेइचिंग स्थित जन बृहद भवन में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करेगा, मौके पर चीनी विदेश मंत्री वांग यी “चीन की विदेशी कूटनीति और संबंध” विषय को लेकर देसी-विदेशी संवाददाताओं के सवालों का जवाब देंगे।
चाइना मीडिया ग्रुप के अधीन सीजीटीएन, सीआरआई ऑनलाइन के चीनी भाषा वाली वैबसाइट आदि चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।
(श्याओ थांग)