गरी इलेक्ट्रिक की प्रमुख:इस वर्ष और अधिक रोजगार मौका तैयार करेंगे
पेइचिंग में आयोजित राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा में भाग लेने आयी चीनी गरी इलेक्ट्रिक कंपनी की प्रमुख तोंग मींगजू ने कहा कि इस वर्ष हम कोई छंटनी नहीं, पर पाँच हजार कालेज स्नातकों को नियुक्त करेंगे।
गरी इलेक्ट्रिक कंपनी चीन में बिजली उपकरण की मशहूर निर्माता कंपनी है जिसके उत्पाद विश्व के 160 देशों और क्षेत्रों में बेचे जाते हैं। तोंग ने कहा कि महामारी का प्रकोप प्राकृतिक आपदा है जिसका सही ढ़ंग से समाधान किया जाना चाहिये। हमारी कंपनी बिजली उपकरण की निर्माता कपंनी है, लेकिन हम अब मास्क, काले चश्मे सहित महामारी-रोधी सामग्रियों का निर्माण भी कर रहे हैं।
तोंग ने कहा कि अब गरी कंपनी में उत्पादन पूरी तरह से बहाल हो चुकी है। सरकार ने कारोबारों को कर व ब्याज की कटौती और किराये-मुक्त करने जैसी अनेक अच्छी नीतियां जारी की हैं। लेकिन हमें भी सरकार के साथ-साथ मुश्किलों को दूर करने के लिए समान प्रयास करने चाहिये। हमारी कंपनी कोई छंटनी नहीं करेगी और इसके विपरित हम इस वर्ष पाँच हजार कालेज स्नातकों को नियुक्त करेंगे।
तोंग ने कहा कि नवाचार किसी भी कारोबारों के लिए जीवन की शक्ति और स्रोत है। बड़े उद्यमों को अपनी कौर तकनीक में महारत हासिल करनी चाहिए। महामारी फैलने के कारण निर्यात पर प्रभाव पड़ने के बावजूद हमें ईमानदारी से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की मांग को पूरा करना चाहिये।
( हूमिन )