अमेरिका के“चीन के साथ आर्थिक व्यापारिक संधि पर तैयार न होने”के प्रति प्रतिक्रिया जताई- चीन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 27 मई को कहा कि अमेरिका ने चीन के साथ आर्थिक व्यापारिक संधि को संपन्न करने की तैयारी नहीं की।
इस पर चीन की प्रतिक्रिया जताते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू खांग ने 27 मई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इधर के समय में कुछ उच्च स्तरीय व्यक्तियों समेत अमेरिकी पक्ष ने चीन-अमेरिका आर्थिक व्यापारिक वार्ता को लेकर अलग-अलग कथन दिया। कुछ लोगों ने कहा कि संधि शीघ्र ही संपन्न होगी। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि संधि संपन्न होना मुश्किल है। इसी दौरान चीन का रूख हमेशा एक ही है। पहला, चीन का मानना है कि दोनों देशों के बीच किसी भी मतभेद, जिसमें चीन और अमेरिका के बीच आर्थिक व्यापारिक मतभेद शामिल है, का समाधान मित्रवत परामर्श के माध्यम से किया जाना चाहिए। दूसरा, चीन हमेशा इस पर डटा रहता है कि चीन-अमेरिका आर्थिक व्यापारिक परामर्श आपसी सम्मान, समानता और आपसी लाभ के सिद्धांत का पालन करना चाहिए।
(श्याओ थांग)