19वें सीपीसी केंद्रीय अनुशासन निरीक्षण आयोग के दूसरे पूर्णाधिवेशन की विज्ञप्ति में पार्टी के कड़े प्रशासन पर ज़ोर
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के 19वें केंद्रीय अनुशासन निरीक्षण आयोग का दूसरा पूर्णाधिवेशन 13 जनवरी को पेइचिंग में सम्पन्न हुआ ।इस पूर्णाधिवेशन में पारित विज्ञप्ति में कहा गया है कि लंबे समय तक पार्टी के कड़े प्रशासन पर कायम रहना चाहिए ताकि पार्टी के प्रशासन में अधिक बड़ी रणनीतिक उपलब्धि मिले ।
इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस अधिवेशिन में पार्टी के राजनीतिक निर्माण को प्राथमिकता दी गयी है ।पार्टी के प्रति अनिष्ठा और गैर ईमानदार व्यक्तियों को निकाला जाएगा ताकि पार्टी के अंदर राजनीतिक पारिस्थितिकी साफ़ हो सके ।इस के साथ राष्ट्र की निरीक्षण व्यवस्था के सुधार को बढ़ाया जाएगा ताकि पार्टी के नेतृत्व में कार्यकुशल निगरानी व्यवस्था स्थापित की जाए (वेइतुंग)