अमेरिका के प्रसिद्ध राजनयिक ब्रेज़्जिंस्की के बेटे मार्क ब्रेज़्जिंस्की ने हाल ही में हमारे संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि अब अमेरिका के राजनयिक दायरे में अवसरवादी व्यक्ति जगह-जगह हैं, पर पेशेवर वाले का कोई स्थान नहीं है। यह सच है और इन अवसरवादी व्यक्तियों की पंक्ति में माइक पोम्पेओ भी नजर आ रहे हैं।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने 13 अगस्त को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन लगातार खुलेपन का विस्तार करना जारी रखेगा और विश्वास है कि चीन और विभिन्न देशों के बीच समान जीत वाले सहयोग का केक और बड़ा होगा।
चीनी जन विदेशी मैत्री संघ और युन्नान प्रांतीय सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 9वें चीन-दक्षिण एशिया अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक मंच के तहत“सुन्दर घर—चीन और दक्षिण एशियाई देशों की ऑनलाइन फोटो प्रदर्शनी”समय पर शुरु हुई।
वाशिंगटन स्थित अंतर्राष्ट्रीय वित्त संघ ने 12 अगस्त को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था की तीसरी और चौथी तिमाही में अपेक्षाकृत उच्च विकास दर हासिल करने की उम्मीद है।
12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है जो वर्ष 1999 की संयुक्त राष्ट्र महासभा में तय किया गया था। इस वर्ष वैश्विक महामारी से युवाओं के प्रति गंभीर प्रभाव पड़ा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर कहा कि नये कोरोना वायरस के फैलाव से युवाओं के भविष्य पर भारी प्रभाव पड़ा है।
12 अगस्त को बांग्लादेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार गत 24 घंटे में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या 2955 बढ़ी, जो कुल संख्या 2,66,498 तक पहुंच गई है।
रूसी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 12 अगस्त को रूसी उप प्रधानमंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है।
संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित स्थायी चीनी प्रतिनिधि चांग च्वन ने 12 अगस्त को सुरक्षा परिषद में महामारी और शांतिपूर्ण चुनौती संबंधी महासभा में भाषण देते हुए जोर दिया कि एकता व सहयोग अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा महामारी को पराजित करने का सबसे प्रबल हथियार है।
विश्व में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की कुल संख्या 2 करोड़ के पार हो चुकी है।
अधिकतर युवाओं ने महामारी की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ ली चैन ने 12 अगस्त को मीडिया से कहा कि अमेरिकी स्वास्थ्य सचिव को राजनीतिक प्रदर्शन बन्द करना चाहिए और अपने देश में नागरिकों की जानी सुरक्षा को बनाये रखना चाहिये।
कोरोना का संक्रमण भले ही तेजी से फैल रहा है, लेकिन यह उतना घातक नहीं है। दुनियाभर में दहशत फैलाने वाला कोरोना वायरस जल्द ही खत्म हो जाएगा। कई देशों के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह वायरस तेजी से कमजोर हो रहा है। महामारी की शुरू में इसका संक्रमण जितना घातक था, अब वह वैसा नहीं है। इटली के प्रमुख संचारी रोग विशेषज्ञ मेटियो बाशेट्टी का कहना है कि इटली के मरीजों में ऐसे साक्ष्य मिल रहे हैं, जो बताते हैं कि वायरस अब उतना घातक नहीं रहा है। संक्रमण के बाद अब ऐसे बुजुर्ग मरीज भी ठीक हो रहे, पहले जिनमें यह बीमारी गंभीर रूप ले लेती थी और प्रायः मौत हो जाती थी।