27 अक्तूबर को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने प्रश्नोत्तर में कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पेओ द्वारा चीन की निंदा करने की कार्यवाई नयी बात नहीं है।
अफ़्रीका में कोविड-19 के नये पुष्ट मामलों की संख्या कम हो रही है।
इस साल संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है।
साओ पाउलो में चीनी जनरल कांसुलेट तथा ब्राजील के कैम्पिनास विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित महामारी के बाद बहुपक्षवाद की रक्षा करने के विषय पर एक ऑनलाइन सेमिनार 23 अक्तूबर को शुरू हुआ। इस मौके पर चीन और ब्राजील के विद्वानों ने इस मुद्दे पर चर्चा की।
स्थानीय समय के अनुसार 23 अक्टूबर को अफ्रीकी संघ स्थित चीनी मिशन ने चीन सरकार की ओर से एक बार फिर अफ्रीकी संघ को महामारी विरोधी सामग्री दान की।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार 23 अक्तूबर तक दुनिया भर में कोविड-19 के कुल 4 करोड़ 15 लाख 70 हजार 8 सौ 83 मामले सामने आ चुके हैं और मरने वालों की तादाद 11 लाख 34 हजार 9 सौ 40 तक पहुंच गयी है। दुनिया भर में कोविड-19 के 4 लाख 45 हजार 4 सौ 19 नये मामले सामने आये हैं। एक ही दिन में नए मामलों की संख्या ने एक बार फिर महामारी के बाद उच्चतम रिकार्ड को तोड़ दिया है।
भारतीय केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्युआई) 374 के स्तर पर “बहुत खराब" श्रेणी में रहा।
रायटर्स की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में पेइचिंग खशिंग जैविक उत्पाद कंपनी द्वारा विकसित की जा रही कोविड-19 वैक्सीन का ब्राजील में तीसरे चरण का नैदानिक परीक्षण किया जा रहा है, प्रारंभिक परिणाम से पता चला है कि वैक्सीन बहुत सुरक्षित है।
कोरोना वायरस महामारी से समूचा विश्व त्रस्त है, अब तक यह वायरस 4 करोड़ से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है। हालांकि चीन समेत कई देश वैक्सीन तैयार करने की कोशिश में जुटे हैं। वैक्सीन के ट्रायल पर दुनिया के करोड़ों लोगों की नज़रें लगी हुई हैं।
चीनी विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सामाजिक विकास प्रौद्योगिकी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी थेन पाओ क्वो ने 20 अक्तूबर को कहा कि अभी तक साठ हजार लोग चीन के न्यू कोरोना वायरस वैक्सीन के तीसरे चरण नैदानिक परीक्षण में शामिल हुए हैं। और उनमें गंभीर प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
20 अक्तूबर को चीनी राज्य परिषद द्वारा आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में चीनी विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के पदाधिकारी थ्येन बाओक्वो ने कहा कि अनुसंधान से साबित हुआ कि नए कोरोनावायरस के उत्परिवर्तन (म्यूटेशन) का टीका विकसित पर कोई वास्तविक प्रभाव नहीं पड़ता है।
वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में चीनी जीडीपी की वृद्धि नकारात्मक से सकारात्मक में बदल गई, इस पर इधर के दिनों में विदेशी मीडिया का ध्यान केंद्रित हुआ। कहा गया है कि चीनी अर्थतंत्र का मजबूत पुनरुत्थान बरकरार रहेगा, जिससे वैश्विक अर्थतंत्र को निश्चितता मिलेगी।