एशियाई आधारभूत निवेश बैंक यानी एआईआईबी ने 28 अगस्त को कोविड-19 महामारी के टेस्ट, ट्रैकिंग और उपचार की शक्ति और महामारी के मुकाबले की दीर्घकालिक क्षमता को उन्नत करने के लिए बांग्लादेश को 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर का ऋण देने की घोषणा की।
गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी स्कूल 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। हालांकि नवीं से बारहवीं कक्षा के छात्र अपने माता-पिता या अभिभावकों की लिखित सहमति से स्कूल जा सकते हैं।
अमेरिकी मीडिया के सर्वेक्षण के अनुसार चीन में आर्थिक बहाली को लेकर वैश्विक कारोबारी आशावादी हैं और उनका मानना है कि चीन में स्थिर आर्थिक वृद्धि संपन्न हो जाएगी।
भारत ने शनिवार की देर रात घोषणा की कि भारतीय सैनिक 15 से 27 सितंबर के बीच रूस में आयोजित बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास “कवकज़-2020” में भाग नहीं लेंगे।
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 29 अगस्त को पेरिस में फ्रांसीसी विदेश मंत्री जीन यिवेस ले ड्रियन के साथ वार्ता की।
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार की सुबह तक देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 35 लाख 42 हज़ार 733 हो गयी है और मृतकों की संख्या 63 हज़ार 498 है।
अमेरिकी श्रम विभाग द्वारा 27 अगस्त को जारी आंकड़ों के मुताबिक 22 अगस्त को समाप्त हुए इस हफ्ते में अमेरिका में पहली बार बेरोजगारी भत्तों के आवेदकों की संख्या पिछले हफ्ते की तुलना में 98 हजार कम होकर 10 लाख 6 हजार हो गई। यानी अमेरिका में लगातार दो हफ्तों से यह संख्या 10 लाख के पार हो गई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने 27 अगस्त को कहा कि हाल ही में कई क्षेत्रों में लोगों के इकट्टे होने से कोरोना वायरस का खूब फैलाव हुआ है। सभी देशों को जोखिमों को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाना चाहिए।
चाइना मीडिया ग्रुप ने 28 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र ईसीएलऐसी तथा लैटिन अमेरिकी प्रेस संघ के साथ संयुक्त रूप से मीडिया सहयोग मंच का वेबिनार किया। चीन और लातीन अमेरिका के 11 देशों के 15 संस्थाओं के 33 प्रतिनिधियों ने वेबिनार में भाग लिया और एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया।
संयुक्त राष्ट्र ने 26 अगस्त को एक रिपोर्ट जारी कर कहा कि विश्व भर में कोरोना वायरस निमोनिया महामारी के फैलने से पैदा सामाजिक और आर्थिक संकट में डिजिटल वित्त ने ख़ास भूमिका निभाई है। वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय में महामारी के मुकाबले की एक“जीवन रेखा”बन चुकी है।
इस सम्मेलन के बाद संयुक्त बयान जारी किया गया जिसमें आरसीईपी समझौता महामारी के बाद पुनरुत्थान को बढ़ावा देने, क्षेत्रीय और वैश्विक आर्थिक विकास व स्थिरता को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात की गई। बयान में भारत के लिए आरसीईपी में शामिल होने के द्वार खुले रखने की बात दोहरायी गई।
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष द्वारा 27 अगस्त को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि प्रासंगिक उपकरणों और नीतिगत समर्थन की कमी के कारण महामारी के दौरान अधिक स्कूल बंद हो गए, जिसकी वजह से दुनिया भर में कम से कम 46.3 करोड़ विद्यार्थी शिक्षा से वंचित हो गये हैं।