31 अगस्त को "बेल्ट एंड रोड" थिंक टैंक सहयोग गठबंधन ने अंतर्राष्ट्रीय थिंक टैंक क्लाउड फ़ोरम का आयोजन किया। कई वैश्विक पूर्व राजनेताओं और विद्वानों ने वैचारिक मतभेदों से परे वैश्विक सहयोग करने का आह्वान किया।
हाल ही में कुछ विदेशी मीडिया रिपोर्टों ने आर्थिक पुनरुत्थान के क्षेत्र में चीन की उपलब्धियों की प्रशंसा की और कहा कि चीन संभवतः साल 2020 में सक्रिय आर्थिक वृद्धि साकार करने वाला एक मात्र आर्थिक समुदाय बनेगा।
1 सितंबर तक, चीन के शिनच्यांग उईगुर स्वायत्त प्रदेश में लगातार 15 दिन तक कोई स्थानीय कोविड-19 से संक्रमित वाला मामला सामने नहीं आया। अभी पूरे प्रांत में लोगों के उत्पादन और जीवन व्यवस्था फिर से सामान्य हो चुकी है।
2 सितंबर की रात को चीन की मुख्य भूमि से और एक न्यूक्लिक एसिड परीक्षण सहायता दल हांगकांग पहुंचा।
हाल ही में अमेरिकी संसद की जांच परिषद ने सरकारी अधिकारी द्वारा जानबूझकर महामारी की स्थिति छिपाने का पर्दाफाश किया। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ छुनयिंग ने 2 सितंबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम अमेरिका में महामारी के मुकाबले वाली कार्रवाई पर आरोप नहीं लगाते, लेकिन नंबर धोखा कभी नहीं देते हैं।
श्रीलंका की कम्युनिस्ट पार्टी के नवनियुक्त महासचिव वेरा सिन्हा ने 1 सितंबर को सिन्हुआ न्यूज एजेंसी से विशेष साक्षात्कार में कहा कि कोविड-19 महामारी ने नव-उदारवादी आर्थिक नीतियों की क्रूरता को प्रदर्शित किया है।
जिनेवा स्थित मुख्यालय में मौजूद विश्व सतत विकास व्यापार परिषद (डब्ल्यूबीसीएसडी) के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर बार्क ने हाल ही में कहा कि साल 2020 चीनी अंतरराष्ट्रीय सेवा व्यापार मेला कुंजीभूत समय में आयोजित होगा, जिससे वैश्विक व्यापार को आगे बढ़ाया जाएगा।
31 अगस्त तक, चीनी रेलवे की 62 दिवसीय यातायात सेवा पूरी हो चुकी है। 1 जुलाई से 31 अगस्त तक, चीनी रेलवे ने देश भर में कुल 45.6 करोड़ यात्रियों की सेवा की, जो गत वर्ष की समान अवधि का 70 प्रतिशत पहुंचा।
1 सितंबर को भारतीय आर्थिक निगरानी केंद्र द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में भारत के शहरों में बेरोजगारी दर पिछले महीने के 9.15% से बढ़कर 9.83% हो गई।
इधर के दिनों में चीन और भारत की सीमा से फिर एक बार खबरें आयी हैं। सीमांत स्थिति शायद गंभीर होती दिख रही है।
इस वर्ष अगस्त में चीनी विनिर्माण उद्योग की मांग लगातार बहाल हो रही है। आपूर्ति और मांग के बीच चक्र में कदम-ब-कदम सुधार आ रहा है, सेवा उद्योग की बहाली में गति आ चुकी है।
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने 31 अगस्त को कोविड-19 महामारी के दौरान विभिन्न देशों में आर्थिक सामाजिक जीवन की बहाली के लिए चार सूत्रीय सुझाव पेश किए। उन्होंने वृद्ध लोगों और अन्य अंतर्निहित बीमारियों वाले रोगियों समेत कमजोर समुदायों के संरक्षण करने और उनकी महामारी की वजह से मौत को कम करने पर जोर दिया।