स्थानीय समय के अनुसार 10 सितंबर को अमेरिकी पत्रिका टाइम्स ने नवीनतम पत्रिका की कवर फोटो जारी की।
वर्तमान में डब्ल्यूएचओ के नेतृत्व में "कोविड-19 उपकरण गतिवर्धक की पहुंच" (एक्ट-एक्सलेरेटर) अंतर्राष्ट्रीय सहयोग प्रस्ताव की पूंजी की कमी 35 अरब डॉलर तक जा पहुंची।
अमेरिकी सीडीसी के भूतपूर्व प्रधान थोमस फ्रिएदन ने हाल में कहा कि अमेरिकी सरकार द्वारा कोविड-19 का मुकाबला करने के तरीके विफल रहे हैं।
हांगकांग समाज के विभिन्न जगत लगातार चीन की मुख्यभूमि से आए न्यूक्लिक एसिड परीक्षण सहायता दल का स्वागत करते हैं।
साल 1978 के जुलाई माह में तत्कालीन चीनी नेता के सवाल के जवाब में भूतपूर्ण अमेरिकी राष्ट्रपति कार्टर ने कहा कि चीन 1 लाख छात्रों को अमेरिका भेजे, लेकिन 2020 के सितंबर माह में अमेरिकी मौजूदा विदेश मंत्री माइक पोम्पेओ ने कहा कि आशा है कि इस साल के अंत तक अमेरिका में सभी कन्फ्यूशियस संस्थाएं बंद हो जाएंगी।
6 दिवसीय 2020 चीन अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार एक्सपो 9 सितंबर को पेइचिंग में संपन्न हुआ, जिसे भारी उपलब्धियां हासिल हुई हैं।
अमेरिकी सरकार को समय व शक्ति अपनी जनता के शारीरिक स्वास्थ्य व जान की सुरक्षा को सुनिश्चित करने पर डालनी चाहिये।
वैश्विक जलवायु परिवर्तन कोविड-19 महामारी की वजह से नहीं रुक गया है।
2020 अंतर्राष्ट्रीय निवेश मंच 8 सितंबर को चीन के फ़ुज़ियान प्रांत के श्यामन शहर में उद्घाटित हुआ। सहयोग और आम-जीत इस मंच में भाग लेने के लिए प्रतिनिधियों की सबसे बड़ी आम सहमति है।
दो तिहाई अमेरिकी जनता ने कहा कि वे सब से पहले कोविड-19 का टीका नहीं लगाएंगे।
8 सितंबर को चीन में महामारी के मुकाबले के लिये आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह पर नेपाल की विभिन्न जगतों का ध्यान केंद्रित हुआ है।
चीनी वाणिज्य मंत्रालय और सीएमजी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 2020 राष्ट्रीय उपभोग संवर्धन माह यानी पेइचिंग फेशनबल उपभोग माह 8 सितंबर की रात को पेइचिंग के छ्येनमन वॉकिंग स्ट्रीट में शुरू हुआ।